IND vs WI: बुमराह, भुवनेश्वर की वापसी से गेंदबाजी मजबूत, सीरीज में अजेय बढ़त बनाने को तैयार भारतीय टीम

जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की वापसी से भारतीय टीम मजबूत हुई है वहीं दूसरे मैच के निर्णय से वेस्टइंडीज की टीम के इरादे और मजबूत नजर आ रहे हैं.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs WI: बुमराह, भुवनेश्वर की वापसी से गेंदबाजी मजबूत, सीरीज में अजेय बढ़त बनाने को तैयार भारतीय टीम

IND vs WI: बुमराह, भुवनेश्वर की वापसी से भारतीय गेंदबाजी मजबूत (Source-BCCI)

टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने वाली भारतीय टीम को वनडे में होल्डर एंड कंपनी से कड़ी टक्कर मिल रही है. आलम यह है कि शुक्रवार को वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा कि यह हमारी टीम की शानदार बल्लेबाजी का कमाल है कि उन्होंने भारतीय टीम के बेस्ट लाइन अप को टीम में शामिल करने पर मजबूर कर दिया. 

Advertisment

जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की वापसी से भारतीय टीम मजबूत हुई है वहीं दूसरे मैच के निर्णय से वेस्टइंडीज की टीम के इरादे और मजबूत नजर आ रहे हैं. वह टेस्ट में मिली हार को भुला सीरीज में वापसी करने को तैयार हैं. 

शनिवार को पुणे के मैदान पर पहली बार भारत और वेस्टइंडीज की टीमें भिड़ेंगी. पहले दो मैचों में से गुवाहाटी के पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की और विशाखापत्तनम में दूसरे मैच का नतीजा टाई रहा.

दूसरे मैच में गेंदबाजी की दुर्दशा देखते हुए चयनकर्ताओं ने बाकी के तीन वनडे मैचों के लिए बुमराह और भुवनेश्वर को टीम में शमिल किया है. यह दोनों गेंदबाज खेल के छोटे प्रारूप में अपनी सटीक लाइन लैंथ और कसी हुई गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

और पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऑस्ट्रेलियाई दौरे से धोनी हुए बाहर 

भारत ने दूसरे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 321 रन बनाए थे लेकिन वेस्टइंडीज ने भी भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करते हुए इतना ही स्कोर किया था.

बल्लेबाजी में चौथे नंबर की एक समस्या भारत के सामने थी, उसमें इस सीरीज में अंबाती रायडू अभी तक फिट बैठे हैं. हालांकि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला पिछले दोनों मैचों में रूठा रहा है. रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली का बल्ला पूरे फॉर्म में है.

धवन के अलावा महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म भी भारत के लिए चिंता का विषय है. ऋषभ पंत को अभी तक ज्यादा मौका नहीं मिला, लेकिन उनकी प्रतिभा पर किसी को संदेह नहीं है. 

मोहम्मद शमी को बाकी के तीन मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. बुमराह और भुवनेश्वर की वापसी से यह भी लग रहा है कि उमेश भी बाहर बैठ सकते हैं.

स्पिन में रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की तिगड़ी का खेलना पक्का सा लग रहा है. पिछले मैच में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने जिस तरह से स्पिन को खेला था, उसको देखते हुए कोहली तीन तेज गेंदबाजों के साथ भी जा सकते.

और पढ़ें: अफवाहों पर एबी डीविलियर्स ने लगाया विराम, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से किया इंकार 

वेस्टइंडीज की टीम पिछले मैच के प्रदर्शन से आत्मविश्वास से भरी होगी, खासकर बल्लेबाजी में. शाई होप और शिमरोन हेटमायेर ने जिस तरह से पिछले मैच में बल्लेबाजी की थी, कप्तान जेसन होल्डर चाहेंगे कि यह दोनों अपनी इस फॉर्म को जारी रखें.

विंडीज सिर्फ इन दोनों पर ही निर्भर नहीं रह सकती. केरोन पावेल, रोवमैन पावेल और चंद्रपॉल हेमराज को भी अपने बल्ले का सदुपयोग करना होगा. टीम चाहेगी कि अनुभवी खिलाड़ी मार्लन सैमुएल्स भी फॉर्म में वापसी करें.

गेंदबाजी में देवेंद्र बिशू और एशले नर्स की जोड़ी की भूमिका अहम रहेगी.

और पढ़ें: पृथ्वी शॉ के बाद अब शुभमन गिल की बारी, कहा- भारत के लिए खेलने को तैयार 

टीमें :
टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, लोकेश राहुल, मनीष पांडे.

वेस्टइंडीज : जैसन होल्डर (कप्तान), फेबियन एलीन, सुनील एंब्रीस, देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप, अल्जरी जोसेफ, किरेन पॉवेल, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, केमार रोच, मार्लन सैमुअल्स, ओशाने थॉमस.

Source : News Nation Bureau

Cricket feature West Indies Cricket Jason holder India vs West Indies 2018 Virat Kohli Team India
      
Advertisment