INDvsWI: ओस ने बढ़ाई भारत की मुश्किल, गेंदबाजी पहाड़ हो गई थी: कुलदीप यादव

कुलदीप ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ओस में गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी. गेंद पर नमी आने के कारण पकड़ बनाना मुश्किल हो रहा था.

कुलदीप ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ओस में गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी. गेंद पर नमी आने के कारण पकड़ बनाना मुश्किल हो रहा था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
INDvsWI: ओस ने बढ़ाई भारत की मुश्किल, गेंदबाजी पहाड़ हो गई थी: कुलदीप यादव

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Source- BCCI)

वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा एक दिवसीय क्रिकेट मैच टाई रहने के बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने स्वीकार किया कि ओस में गेंदबाजी करने में बड़ी दिक्कत हो रही थी.
भारत ने बुधवार को दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 321 रन बनाए. जवाब में वेस्ट इंडीज ने शाइ होप के शतक और शिमरोन हेटमेयर के 64 गेंद में 94 रन की मदद से आखिरी गेंद पर स्कोर बराबर कर लिया.

Advertisment

कुलदीप ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ओस में गेंदबाजी करने में दिक्कत हो रही थी. गेंद पर नमी आने के कारण पकड़ बनाना मुश्किल हो रहा था लेकिन आपको ऐसे हालात से सामंजस्य बिठाने के लिए काफी अभ्यास की जरूरत होती है.’

और पढ़ें: अब वेस्टइंडीज की जर्सी में नहीं आएंगे नजर ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास 

कुलदीप ने 67 रन देकर तीन विकेट लिए. उन्होंने कहा कि कप्तान विराट कोहली ने उन्हें सही जगह पर गेंद डालने और रनगति पर अंकुश लगाने के लिए कहा था. पहले बल्लेबाजी के फैसले पर कुलदीप ने कहा कि उन्हें लगा था कि दूसरी पारी में विकेट धीमी हो जाएगी.

और पढ़ें: INDvsWI: विराट कोहली ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, जानें कितने आंकड़े और जुड़े 

उन्होंने हेटमेयर की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्हें गेंदबाजी करना कठिन है. मैं उनके बल्ले पर अंकुश लगाने की कोशिश कर रहा था. वह पहले मेरे सामने सहज नहीं थे लेकिन दो छक्के लगाने के बाद दबाव हट गया.’

Source : News Nation Bureau

Kuldeep Yadav Shai Hope India vs West Indies shimron hetmyer Virat Kohli
Advertisment