IND vs WI: ईडन गार्डन्स में अजहर ने बजाई घंटी, COA पर भड़के गौतम गंभीर

गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत ने भले ही ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए मैच में जीत हासिल की हो लेकिन मुझे खेद है कि बीसीसीआई, सीओए और सीएबी की हार हुई है.

गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत ने भले ही ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए मैच में जीत हासिल की हो लेकिन मुझे खेद है कि बीसीसीआई, सीओए और सीएबी की हार हुई है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs WI: ईडन गार्डन्स में अजहर ने बजाई घंटी, COA पर भड़के गौतम गंभीर

मोहम्मद अजहरुद्दीन (Source- Twitter)

गौतम गंभीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी-20 मैच से पहले इडेन गार्डन्स स्टेडियम में मोहम्मद अजहरुद्दीन को घंटी बजाने की आज्ञा देने पर सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), प्रशासकों की समिति (सीओए) और बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) की आलोचना की है. भारत ने रविवार को तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में मेहमान टीम को हराकर 1-0 की बढ़त बनाई. 

Advertisment

गंभीर ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत ने भले ही ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए मैच में जीत हासिल की हो लेकिन मुझे खेद है कि बीसीसीआई, सीओए और सीएबी की हार हुई है. ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करने की नीति रविवार को छुट्टी पर थी. मैं जानता हूं कि उन्हें (अजहरुद्दीन को) एचसीए का चुनाव लड़ने की इजाजत दी गई थी लेकिन यह तो सदमा पहुंचाने वाला है. घंटी बज रही है, उम्मीद करता हूं कि शक्तियां सुन रही होंगी.'

और पढ़ें:  रणजी ट्रॉफी 2018-19: गौतम गंभीर ने दिल्ली की कप्तानी से दिया इस्तीफा, नीतीश राणा बने नए कप्तान 

सीएबी के अधिकारियों ने हालांकि, गंभीर की राय पर बयान देने से मना कर दिया. 

अजहर के करियर का विवादास्पद ढंग से अंत हुआ था. वर्ष 2000 में मैच फिक्सिंग विवाद में उनका नाम सामने आया था और उन पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था. हालांकि, इस फैसले को अजहर ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी और वर्ष 2012 में न्यायालय का फैसला अजहर के पक्ष में रहा था.

और पढ़ें:  IND vs WI 2nd T20: लखनऊ में नहीं देखने को मिलेगा बड़ा स्कोर, जानें क्यों 

उन्होंने भारत के लिए 99 टेस्ट और 334 वनडे मैच खेले हैं.

Source : IANS

mohammad azharuddin gautam gambhir Ind Vs Wi gambhir raw azhar
      
Advertisment