IND vs WI: खराब गेंद से नाखुश विराट कोहली ने BCCI से की गेंद बदलने की मांग, कहा- भारतीय नहीं इंग्लिश बॉल चाहिए

कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा, ‘मेरा मानना है कि ड्यूक की गेंद टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे उपयुक्त है. मैं दुनिया भर में इस गेंद के इस्तेमाल की सिफारिश करूंगा.

कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा, ‘मेरा मानना है कि ड्यूक की गेंद टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे उपयुक्त है. मैं दुनिया भर में इस गेंद के इस्तेमाल की सिफारिश करूंगा.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs WI: खराब गेंद से नाखुश विराट कोहली ने BCCI से की गेंद बदलने की मांग, कहा- भारतीय नहीं इंग्लिश बॉल चाहिए

भारतीय कप्तान विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ने गुरुवार को कहा कि दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट इंग्लैंड में बनी ड्यूक गेंद से खेला जाना चाहिए. उन्होंने एसजी गेंदों की खराब गुणवत्ता पर नाखुशी जताई जिनका भारत स्वदेश में उपयोग करता है.

Advertisment

कप्तान कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले कहा, ‘मेरा मानना है कि ड्यूक की गेंद टेस्ट क्रिकेट के लिए सबसे उपयुक्त है. मैं दुनिया भर में इस गेंद के इस्तेमाल की सिफारिश करूंगा. इसकी सीम कड़ी और सीधी है और इस गेंद में निरंतरता बनी रहती है.’

अश्विन की शिकायत के बारे में पूछे जाने पर कोहली ने इस स्पिनर का समर्थन किया.

और पढ़ें: INDvsWI: दूसरे टेस्ट में बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम, मयंक अग्रवाल को नहीं मिल पाएगी जगह 

कोहली ने कहा, ‘मैं पूरी तरह से उनसे सहमत हूं. पांच ओवर में गेंद घिस जाती है ऐसा हमने पहले कभी नहीं देखा था. पहले जिस गेंद का उपयोग किया जाता था उसकी गुणवत्ता काफी अच्छी थी और मुझे नहीं पता कि अब इसमें गिरावट क्यों आई है.’

उन्होंने कहा, ‘ड्यूक गेंद अब भी अच्छी गुणवत्ता वाली होती है. कूकाबूरा भी अच्छी गुणवत्ता की होती हैं. कूकाबूरा की जो भी सीमाएं (सीम सपाट हो जाना) है लेकिन उसकी गुणवत्ता से कभी समझौता नहीं किया जाता है.’

गेंद के इस्तेमाल को लेकर आईसीसी के कोई विशिष्ट दिशानिर्देश नहीं हैं और हर देश अलग तरह की गेंदों का उपयोग करता है. भारत स्वदेश में बनी ‘एसजी’ गेंदों का इस्तेमाल करता है.

और पढ़ें: T10 और T20 लीगों पर ICC की लगाम लगाने की तैयारी, 20 अक्टूबर को तय करेंगे भविष्य 

इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज ड्यूक जबकि ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्री लंका कूकाबूरा का उपयोग करते हैं. कोहली से पहले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा था कि वह एसजी की तुलना में कूकाबूरा से गेंदबाजी करते हुए अधिक बेहतर महसूस करते हैं.

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli Ravichandran Ashwin West Indies Cricket Team test cricket Sanspareils Greenlands
      
Advertisment