New Update
Advertisment
भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वेस्टइंडीज के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने तीसरे वनडे मैच के नतीजे में अंतर पैदा किया. वेस्टइंडीज की टीम ने एक समय 227 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे लेकिन एश्ले नर्स (40) और केमार रोच (15) के बीच 56 रन की साझेदारी की बदौलत नौ विकेट पर 283 रन बनाने में सफल रही.
बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मुझे लगता है कि एक इकाई के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की, 35वें ओवर तक हम काफी अच्छी स्थिति में थे. हां, अंत में हमने कुछ रन दे दिए, शायद इसने ही अंतर पैदा किया. कुल मिलाकर गेंदबाजी प्रदर्शन बुरा नहीं था. वे अच्छा खेले और आपको बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा. यह दोनों का संयोजन है.’
भारत को 43 रन की शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की श्रृंखला में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है.
और पढ़ें: Hero Hockey Asian Championship Trophy 2018: बारिश की भेट चढ़ा फाइनल मैच, संयुक्त विजेता बने भारत-पाकिस्तान
बुमराह ने कहा, ‘अगर आप कहते हैं कि उनके गेंदबाजों ने 90 रन बनाए तो जेसन होल्डर आलराउंडर हैं. उन्होंने निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी की.’
बुमराह ने अपने साथी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी बचाव किया जिन्होंने 10 ओवर में 70 रन लुटाए.
उन्होंने कहा, ‘भुवी ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बीच के ओवरों में या अंत में उसके खिलाफ रन बने, कभी कभी ऐसा होता है. जब आप डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हैं तो यह मुश्किल होता है. यह जरूरी नहीं कि सभी गेंदबाज एक साथ अच्छा प्रदर्शन करें.’
और पढ़ें: आखिर महेंद्र सिंह धोनी को T20 सीरीज से बाहर करने के पीछे क्या है असली कारण, खराब प्रर्दशन या फिर बदले की कार्रवाई
भारत को अगला मैच मुंबई में सोमवार को खेलना है.