Advertisment

IndvsWI: जानें मुंबई में शतक लगाने के बाद क्या बोले 'हिटमैन' रोहित शर्मा

उल्लेखनीय है कि मुंबई में सोमवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में रोहित ने भारत के लिए 152 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IndvsWI: जानें मुंबई में शतक लगाने के बाद क्या बोले 'हिटमैन' रोहित शर्मा

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा का कहना है कि वह मैदान पर उतरने के बाद शतक या दोहरा शतक लगाने के बारे में कभी नहीं सोचते. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित ने कहा कि उनका मकसद अच्छे रन बनाना और टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाना होता है. 

उल्लेखनीय है कि मुंबई में सोमवार को खेले गए चौथे वनडे मैच में रोहित ने भारत के लिए 152 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी. 

ऐसे में दोहरे शतक के बारे में उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजी के दौरान मैं कभी भी शतक या दोहरे शतक के बारे में नहीं सोचता. मैं केवल मैदान पर उतरकर बल्लेबाजी करते हुए अच्छे रन बनाना और अपनी टीम के मजबूत स्थिति में पहुंचाने के बारे में सोचता हूं.'

और पढ़ें:  INDvsWI: रोहित ने तोड़ा एक और बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे 

रोहित ने कहा, 'मैंने आईसीसी में बहुत क्रिकेट खेला है और हमेशा ब्रेबॉर्न स्टेडियम में बल्लेबाजी करने का आनंद लिया है. यह अच्छी पिच है और आपको अच्छे शॉट मिलते हैं. ऐसे में जब आप एक ऐसे मैदान पर कदम रखते हैं, जहां आपने कई बार मैच खेले हैं, तो आप हमेशा आत्मविश्वास के साथ उतरते हैं.'

रोहित ने कहा कि सोमवार को खेले गए मैच के दौरान वह इसी आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरे थे. वह इस पिच को समझते हैं और स्पिन गेंदबाजी में इस पिच की प्रतिक्रिया को भी. ऐसी चीजें काफी अहम होती हैं.

Source : IANS

Yuvraj Singh Virat Kohli Rohit Sharma West Indies Cricket Team
Advertisment
Advertisment
Advertisment