INDvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े से वनडे मैच हटाये जाने पर MCA नाराज, COA के लिखा खुला खत

एमसीए के सीईओ सी एस नाईक ने सीओए को लिखे ईमेल में दावा किया कि उन्हें इस संबंध में बीसीसीआई से कोई पत्र नहीं मिला और यह फैसला उनके लिये हैरानी भरा था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
INDvsWI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वानखेड़े से वनडे मैच हटाये जाने पर MCA नाराज, COA के लिखा खुला खत

मुंबई क्रिकेट संघ

मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) ने बीसीसीआई (BCCI) की प्रशासकों की समिति को पत्र लिखकर भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे मैच वानखेड़े स्टेडियम से हटाकर क्रिकेट क्लब आफ इंडिया पर कराने का कारण पूछा है.

Advertisment

बीसीसीआई ने कल यह मैच वानखेड़े की बजाय ब्रेबोर्न स्टेडियम पर कराने का फैसला लिया.

एमसीए के सीईओ सी एस नाईक ने सीओए को लिखे ईमेल में दावा किया कि उन्हें इस संबंध में बीसीसीआई से कोई पत्र नहीं मिला और यह फैसला उनके लिये हैरानी भरा था.

और पढ़ें: Ind vs WI: अब वानखेड़े में नहीं खेला जाएगा चौथा ODI मैच, इस मैदान पर किया गया शिफ्ट

उन्होंने कहा ,‘ हमें आपकी ओर से इस आशय का कोई पत्र नहीं मिला था . हमें मीडिया से पता चला कि मैच अब ब्रेबोर्न स्टेडियम पर होगा . हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस फैसले के कारणों से हमें अवगत कराया जाये.’

गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच वानखेडे स्टेडियम में 29 अक्टूबर को होने वाले चौथे वनडे मैच को अब यहां क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (सीसीआई) में कराने का फैसला किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी.

और पढ़ें: विराट कोहली के बाद उमेश ने भी किया SG बॉल का विरोध, बताई बड़ी समस्या

बता दें कि सीसीआई भारत और श्रीलंका के बीच 2009 में खेले गए टेस्ट मैच के बाद से पहली बार किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा.

Source : News Nation Bureau

India West Indies Odi India vs West Indies Ind Vs Wi India West Indies Mumbai ind vs wi odi series
      
Advertisment