/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/01/INDIAVSAFGHANISTAN-95-5-74.jpg)
टीम इंडिया और वेस्ट इंडीज में आज वन डे मुकाबला है.
भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI Cricket Match) के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का अंतिम मैच आज तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में खेला जा रहा है. अगर यह मैच भारत जीत जाता है तो सीरीज उसके हाथ में हाेगी. लेकिन अगर भारत यह मैच हार जाता है तो भी सीरीज (Cricket records) बराबर ही होगी भारत सीरीज में हारेगा नहीं. 5 मैचों की इस सीरीज में अभी तक 4 मैच हो चुके हैं, जिसमें से भारत 2-1 से आगे है. इस सीरीज में एक मैच टाई हो गया था. अभी तक यह सीरीज काफी रोचक हो रही है, ज्यादातर मैचों में ढेरो रिकॉर्ड बन रहे हैं. इस मैच में भी कई रिकॉर्ड बन सकते हैं.
भारत बनाम वेस्टइंडीज ((IND vs WI Cricket Match)) के बीच पांचवां वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा.
पहले डालें दोनों टीमों पर एक नजर
भारत : विराट कोहली (कप्तान) (Virat Kohli), रोहित शर्मा (उप कप्तान) (Rohit Sharma), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu), ऋषभ पंत (Rishabh Pant), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) (Mahendra Singh Dhoni), केदार जाधव (Kedar Jadhav), रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), युजवेंद्र चहल (Yuswendra Chahal), भुवनेश्वर कुमार (Bhubaneswar Kumar), जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah), खलील अहमद (Khalil Ahmed), उमेश यादव (Umesh Yadav), लोकेश राहुल (Lokesh Rahul), मनीष पांडेय (Manish Pandey).
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियन एलन, सुनील एम्ब्रीस, देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरोन हेटमेयर, शाई होप (विकेटकीपर), अलजारी जोसेफ, एविन लेविस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमैन पॉवेल, केमार रोच, मर्लोन सैमुअल्स, ओशेन थॉमस.
- Nov 01, 2018 13:41 IST
भुवनेश्वर कुमार के बाद बुमराह ने दिया झटका, 2 ओवर में वेस्टइंडीज का गिरा दूसरा विकेट
- Nov 01, 2018 13:37 IST
एक ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज का स्कोर 1/1
- Nov 01, 2018 13:36 IST
पहले ओवर में ही गिरा वेस्टइंडीज का विकेट, भुवनेश्वर कुमार ने दिया पहला झटका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us