IND vs WI: 4 कारण, क्यों देखें भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टेस्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs wi 4 reasons why to watch india vs west indies 2nd test

ind vs wi 4 reasons why to watch india vs west indies 2nd test( Photo Credit : Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने डोमिनिका टेस्ट में विंडीज को एक पारी और 141 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. अब रोहित एंड कंपनी की नजरें दूसरा टेस्ट जीतकर क्लीन स्वीप पर रहेगी. डोमिनिका टेस्ट मात्र 3 दिन में खत्म हो गया था. इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहुत ही कम लगभग ना के बराबर ही क्रेज देखने को मिला था. कई फैंस का ऐसा कहना था कि ये एक बोरिंग टेस्ट सीरीज होने वाली है. 

Advertisment

लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि, भारत बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट आखिरी क्यों स्पेशल होने वाला है या फिर आखिरी क्यों आपको ये मैच देखना चाहिए...

भारत-वेस्टइंडीज का 100वां टेस्ट

दूसरा टेस्ट मैच भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाने वाला 100वां मुकाबला होगा. दोनों देशों के बीच अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेले गए हैं. ऐसे में त्रिनिदाद टेस्ट कई मायनों में बेहद खास हो जाता है.  टीम इंडिया इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद विंडीज के खिलाफ 100 टेस्ट खेलेगी.

कोहली का 500वां मुकाबला

वहीं, त्रिनिदाद टेस्ट पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत खास होने वाला है. दरअसल, कोहली का इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 500वां मैच होगा. 

भारत के लिए 500 मुकाबले खेलने वाले विराट सिर्फ चौथे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (664), एमएस धोनी (538) और राहुल द्रविड़ (509) का नाम आता है. ओवरऑल 500 इंटरनेशनल मैचों का जादुई आंकड़ा छूने वाले विराट कोहली दुनिया के 10वें क्रिकेटर बन जाएंगे. 

35 वर्षीय कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज साल 2008 में श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज से किया था. वहीं, उन्होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल साल 2010 और पहला टेस्ट मैच 2011 में खेला था. अब तक खेले 499 मैचों में दिग्गज बल्लेबाज ने लगभग 54 की औसत से कुल 25461 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में विराट के नाम पर 75 शतक और 131 अर्धशतक दर्ज है. 

कैलिस को छोड़ेंगे पीछे

इतना ही नहीं विराट अगर दूसरे टेस्ट मैच में 74 रन बनाने में सफल रहे, तो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5वें खिलाड़ी बन जाएंगे. इस मामले में पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस को पीछे छोड़ देंगे. कैलिस के नाम पर 25,534 रन दर्ज हैं. जबकि कोहली 25,461 रन बना चुके हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (34357) के नाम पर दर्ज है. 

बता दें कि डोमिनिका टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 182 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली थी. अब फैंस को उनसे 500वें मुकाबले में भी दमदार पारी की खासतौर पर शतक की उम्मीद होगी.

लगातार 9वीं सीरीज दांव पर

भारत अगर दूसरा मैच जीतकर सीरीज जीतने में सफल रही तो, 2002 के बाद से कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीत होगी.

BY AKHIL GUPTA

Ind Vs Wi
      
Advertisment