IND vs WI : बारिश की भेंट चढ़ेगा तीसरा T20 मैच ? जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल

IND vs WI 3rd T20I Weather Update Pitch Report : भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे T20I मैच में कैसा रहेगा मौसम का हाल? पिच पर किसे मिलेगी मदद... यहां जानिए पूरी डीटेल्स

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
IND vs WI 3rd T20I Weather Update Pitch Report

IND vs WI 3rd T20I Weather Update Pitch Report( Photo Credit : Social Media)

IND vs WI 3rd T20I Weather Update Pitch Report : 5 मैचों की T20I सीरीज में टीम इंडिया 0-2 से पिछड़ चुकी है. अब सीरीज के तीसरे मैच को हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली भारतीय टीम हर हाल में जीतकर इज्जत बचाना चाहेगी. ये मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इस मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच हुआ था और टीम इंडिया को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, अब अगर टीम इंडिया अगले मैच में हारती है, तो उसके लिए बड़ी शर्मिंदगी होगी, क्योंकि पिछले 5 सालों से भारत टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज के हाथों नहीं हारा है.

Advertisment

Guyana Weather Report ?

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो की स्थिति में खेला जाने वाला है. लेकिन, इस मैच पर बारिश पानी फेर सकती है. जी हां, मौसम के पूर्वानुमान की बात करें, तो बारिश होने की संभावना 48% से 37% तक है, जो वाकई काफी अधिक है. लेकिन, इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कि 6 अगस्त को गुयाना में खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान भी बारिश की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और 20-20 ओवर का पूरा मैच खेला गया था. 

वेदर फॉरकास्ट के अनुसार, तापमान 32 से 26 डिग्री तक रह सकता है. हवा 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, तो वहीं ह्यूमिडिटी 72%-88% तक हो सकती है.ये मैच वेस्टइंडीज के समयानुसार, दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा और दिन में बारिश के चांसेस सबसे अधिक हैं. भारतीय फैंस दुआं करेंगे कि मैच खेला जाए और टीम इंडिया बाउंसबैक करके जीत दर्ज करे.

पिच रिपोर्ट

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी-20 मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया था. जहां, दोनों ही टीमों के मिलाकर 15 विकेट गिरे थे और बल्लेबाजों को संघर्ष करते देखा गया था. पिच की बात करें, तो एक बार फिर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होने वाला है. वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या को सोच समझकर गेंदबाजी करानी होगी, क्योंकि पिछले मैच में विकेट तो मिले थे, मगर फिर भी टीम इंडिया हार गई थी. 

Source : Sports Desk

India vs West Indies
      
Advertisment