logo-image

IND vs WI : टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने चुनी बैटिंग, भारत की प्लेइंग-XI में 2 बड़े बदलाव

IND vs WI : मुकाबले की शुरुआत वेस्टइंडीज के कप्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई है. नतीजन, टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

Updated on: 08 Aug 2023, 07:34 PM

नई दिल्ली:

IND vs WI : गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में तीसरे टी-20 मैच में भारत और वेस्टइंडीज की भिड़ंत होनी है. मुकाबले की शुरुआत वेस्टइंडीज के कप्तान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले के साथ हुई है. नतीजन, टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने मैदान पर उतरेगी. 5 मैचों की टी-20 सीरीज में बने रहने के लिए भारतीय टीम को आज जीतना बेहद जरूरी है, क्योंकि हार्दिक एंड कंपनी शुरुआती दो मैच हार चुकी है. अब इस सीरीज को जीतने के लिए भारतीय टीम को बचे हुए सभी 3 मैच जीतने होंगे.

Team India करेगी पहले गेंदबाजी

वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला हार्दिक पांड्या एंड कंपनी के लिए करो या मरो की स्थिति में हो रहा है. इस मैच में रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, टीम इंडिया पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरेगी. अहम मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. यशस्वी जायसवाल को डेब्यू कैप मिली है, तो वहीं ईशान किशन को अंतिम ग्यारह से बाहर कर दिया गया है. 

इसके अलावा फिट होकर कुलदीप यादव ने भी वापसी की है और रवि बिश्नोई बाहर हुए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि, आज के इस अहम मुकाबले में टीम इंडिया जीतकर सीरीज में खुद को जिंदा रख पाती है या वेस्टइंडीज घर पर टी-20 सीरीज में भारत को हराती है.

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया : शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय.