New Update
दूसरे टेस्ट में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? रोहित ने दिया जवाब( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दूसरे टेस्ट में क्या होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11? रोहित ने दिया जवाब( Photo Credit : Social Media)
Rohit Sharma India vs West Indies 2nd Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट का दूसरा और आखिरी मुकाबला 20 जुलाई से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले मैच को 3 दिन के अंदर ही एक पारी और 141 रनों से जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी. अब भारत और वेस्टइंडीज की टीम दूसरे टेस्ट के लिए त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में आमने-सामने होगी. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ भी की है. रोहित का कहना है कि पिच और कंडीशन को देखकर Playing 11 का फैसला किया जाएगा.
'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक खबर के मुताबिक रोहित ने दूसरे टेस्ट के प्लेइंग 11 के बारे में कहा, 'हमें डोमिनिका में पिच और कंडीशन के बारे में अच्छे से जानकारी थी. लेकिन यहां (त्रिनिदाद ) बारिश को लेकर कुछ साफ नहीं है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि प्लेइंग इलेवन में कोई बड़ा बदलाव होगा. लेकिन यहां की कंडीशन और पिच को देखते हुए प्लेइंग 11 का फैसला किया जाएगा.'
रोहित ने भारतीय टीम के खिलाड़ियों की तारीफ भी की है. उन्होंने कहा, ''आज या कल, बदलाव जरूर होता है. लेकिन मैं खुश हूं कि हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. खिलाड़ियों की भूमिका अहम होती है. इसलिए उनकी टीम में क्या भूमिका रहेगी यह भी स्पष्ट किया जाता है. इसके बाद उन पर होता है कि वे कैसे तैयारी करते हैं और कैसा प्रदर्शन करते हैं.''
गौरतलब है कि पहले टेस्ट में भारत ने पारी और 141 रनों से शानदार जीत हासिल की थी. टीम इंडिया के लिए यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली थी. जबकि रोहित शर्मा के बल्ले से भी शतक देखने को मिला. रोहित ने 103 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली थी. वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 150 रन और दूसरी पारी में 130 रन बनाकर सिमट गई थी.