IND vs WI: वेस्टइंडीज से लगातार दो टी20 मैच हारा भारत, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, हार्दिक बने पहले कप्तान

IND vs WI 2nd T20: गुयाना में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
विंडीज से लगातार दो टी20 मैच हारा भारत, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

विंडीज से लगातार दो टी20 मैच हारा भारत, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड( Photo Credit : Social Media)

India vs West Indies 2nd T20 : वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी20 में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा है. गुयाना में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ और भारत को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ वेस्टइंडीज ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. द्विपक्षीय सीरीज में पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया लगातार दो मैच हारी है. 

Advertisment

गुयाना में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के अर्धशतक के दम पर 20 ओवरों में 7 विकेट पर 152 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 40 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 67 रनों की तूफानी पारी खेली. 

युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर में 2 विकेट चटका कर भारत को मैच में वापसी कराने की कोशिश की, लेकिन अकील हुसैन और अलजारी जोसेफ के बीच हुई 26 रनों की पार्टनरशिप ने भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: हार्दिक पांड्या ने अश्विन-बुमराह को पछाड़ा, इस मामले में बने पहले भारतीय

इस मैच में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से दमदार प्रदर्शन किया. हार्दिक ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली तो वहीं गेंद से 3 विकेट भी चटकाए. हार्दिक ने पहले ही ओवर में वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, लेकिन फिर निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने टीम इंडिया के हाथों से मैच को काफी दूर के दिया. 

ind vs wi 2nd t20 highlights ind vs wi 2nd t20 India vs West Indies Ind Vs Wi ind vs wi t20 records भारत बनाम वेस्टइंडीज india vs west indies 2nd t20 highlights hardik pandya Team India india vs west indies 2nd t20
      
Advertisment