वेस्टइंडीज दौरे पर होगी संजू की परीक्षा लेकिन इस बार फेल हुए तो...

डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य वेस्टइंडीज दौरा है. भारतीय क्रिकेट टीम का ये करेबियन दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा, जोकि 13 अगस्त तक चलेगा. इस दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Sanju Samson

Sanju Samson ( Photo Credit : File Photo)

डब्ल्यूटीसी फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया का अगला लक्ष्य वेस्टइंडीज दौरा है. भारतीय क्रिकेट टीम का ये करेबियन दौरा 12 जुलाई से शुरू होगा, जोकि 13 अगस्त तक चलेगा. इस दौरे पर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. वैसे वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए 3 वनडे मैच काफी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इन मैचों से वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर साफ हो सकती है. अब इस दौरे पर वनडे और टी20 टीम में संजू सैमसन की वापसी हो सकती है. टी20 में तो संजू पहले से रडार पर थे, लेकिन वनडे टीम में उनकी एंट्री अचानक ही हुई है. दरअसल, रिषभ पंत का एक्सीडेंट, केएल राहुल की खराब फिटनेस और ईशान किशन के निराशाजनक प्रदर्शन ने संजू के लिए रास्ते खोल दिए हैं. अब संजू टीम में हैं तो सभी की नजरें उन पर ही होगी.

Advertisment

वैसे संजू के लिए ये मौका आखिरी भी हो सकता है, क्योंकि प्रदर्शन में निरंतरता ना होना उनकी सबसे बड़ी दिक्कत रही है. इसके अलावा आईपीएल 2023 में भी उनका प्रदर्शन उस लेवल का नहीं रहा, जिसके लिए वो जाने जाते हैं. इस साल राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने 14 मैच में करीब 30 की औसत और 153.39 की स्ट्राइक रेट से 362 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से निकले केवल 3 अर्धशतक. 

अब अगर किसी आम बल्लेबाज की बात होती तो वह इस प्रदर्शन से खुश हो जाता, लेकिन जब बात संजू की हो तो, इस प्रदर्शन से ना तो संजू खुश होंगे और ना ही उनके फैंस. वैसे अभी टीम इंडिया को ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है, जो लगातार रन बनाए और संजू में वो काबिलियत भी है और वो दम भी. संजू के वनडे करियर की बात करें तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं. संजू का वनडे में स्ट्राइक रेट भी 104 से ज्यादा का है, मतलब साफ है कि वनडे फॉर्मेट के परफेक्ट खिलाड़ी हैं संजू, बस इंतजार है तो मिलने वाले मौके की.

भारत का वेस्टइंडीज दौरा

पहला टेस्ट -  12-16 जुलाई 
दूसरा टेस्ट - 20-24 जुलाई

वनडे सीरीज

पहला वनडे - 27 जुलाई 
दूसरा वनडे - 29 जुलाई 
तीसरा वनडे - 1 अगस्त

टी20 सीरीज

पहला टी20 मैच - 3 अगस्त
दूसरा टी20 मैच - 6 अगस्त
तीसरा टी20 मैच - 8 अगस्त
चौथा टी20 मैच - 12 अगस्त
पांचवां टी20 मैच - 13 अगस्त

Source : News Nation Bureau

ind vs wi 2023 India vs West Indies test in 2023 India vs West Indies 2023 whole Schedule Indian tour of West Indies Ind Vs Wi india vs west indies 2023 schedule
      
Advertisment