IND vs WI: पहले वनडे में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के ये 3 दावेदार, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

IND vs WI 1st ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 27 जुलाई को पहला वनडे खेला जाएगा. जानिए इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के ये 3 दावेदार,

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के ये 3 दावेदार,( Photo Credit : Social Media)

Team India Playing 11 1st ODI West Indies: भारतीय टीम टेस्ट के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ अब 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का 27 जुलाई से आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को बारबाडोस में खेला जाएगा. पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करने के 3 खिलाड़ी दावेदार हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि इस मैच में किस खिलाड़ी को ओपनिंग करने का मौका मिलता है. 

Advertisment

ये 3 खिलाड़ी हैं ओपनिंग के दावेदार

वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके शुभमन गिल (Shubman Gill) और ईशान किशन (Ishan Kishan) दोनों रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग के दावेदार माने जा रहे हैं. अलावा रुतुराज गायकवाड़ भी ओपनिंग के दावेगार हैं. हालांकि ऐसी उम्मीद है कि रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल की ओपनिंग करते नजर आएंगे.  

यह भी पढ़ें: IND vs WI ODI : वनडे सीरीज में रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम

रोहित शर्मा और शुभमन गिल करेंगे ओपनिंग

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते हैं तो फिर रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बनेंगे. इन दोनों खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ेगा, क्योंकि नंबर 3 पर विराट कोहली का खेलना तय है. इसके बाद सूर्यकुमार यादव का नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना भी लगभग तय है. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से सूर्या को टीम में जगह मिली है और वह इसे भुनाना चाहेंगे. 

यह भी पढ़ें: हेड टू हेड वेस्टइंडीज के साथ, वनडे सीरीज में लगेगी टीम इंडिया की क्लास

संजू सैमसन होंगे विकेटकीपर, ऐसा होगा मिडिल ऑर्डर 

इसके बाद हार्दिक पांड्या नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन नंबर 6 पर खेलेंगे. ये दोनों खिलाड़ी फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे. इसके बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.

ऐसा होगा गेंदबाजी डिपार्टमेंट

भारत की प्लेइंग 11 में तेंज गेंदबाज में शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज को जगह मिल सकती है. जबकि कुलदीप यादव और जडेजा लीड स्पिनर की भूमिका में दिख सकते हैं.  

पहले वनडे में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज. 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मो. सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार. 

sanju-samson ind vs odi playing 11 ind vs wi 1st odi India vs West Indies ind vs wi odi India vs west indies 1st odi playing 11 Rohit Sharma india vs west indies 1st odi ishan-kishan Virat Kohli team india playing 11 against west indies Team India
      
Advertisment