India vs West Iadies 1st Test Live Update : भारत और वेस्टइंडीज का पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं अब भारतीय टीम पहले गेंदबाजी के लिए उतरेगी. इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी अभियान की शुरुआत करेगी. पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही वेस्टइंडीज भी WTC में बेहतर आगाज करना चाहेगी. बता दें कि भारतीय टीम तकरीबन 12 साल बाद डोमिनिका में टेस्ट मैच खेलेगी.
यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन का हुआ डेब्यू
इस सीरीज के लिए जब टीम का ऐलान हुआ और यशस्वी जायसवाल को टीम को हिस्सा बनाया गया, तभी से चर्चा थी कि इस सीरीज में उनका डेब्यू हो सकता है. अब इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं. वहीं लंबे समय से टेस्ट टीम में अपने डेब्यू का इंतजार कर रहे ईशान किशन का भी डेब्यू होने जा रहा है.
शुभमन गिल नंबर-3 पर खेलेंगे
इसके अलावा इस मैच में शुभमन गिल नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. रोहित शर्मा ने इस मुकाबले से पहले बताया था कि गिल ने खुद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना का फैसला लिया है. इसके लिए उन्होंने खुद ही जाकर राहुल द्रविड़ से बात की और उन्हें इसके लिए मनाया है. गिल ने द्रविड़ से कहा कि वो नंबर 3 पर खेलना चाहते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने ज्यादातर क्रिकेट तीन या चार की पोजिशन पर खेली है.
डोमिनिका टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन-
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज
डोमिनिका टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन-
वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन: क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), टेगेनरीन चंद्रपॉल, रेमन रीफ़र, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज़, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वारिकन