logo-image

IND vs WI: 'पुजारा को किया तो इसे भी करो बाहर', भज्जी का फूटा गुस्सा!

India vs West Indies : टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है, लेकिन इस सीरीज में टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को शामिल नहीं किया गया है.

Updated on: 11 Jul 2023, 06:20 PM

नई दिल्ली:

India vs West Indies : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) में मिली हार के बाद से ही हर तरफ चर्चा है कि टीम इंडिया से कहां चूक हो गई जो वो एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. पिछले 10 साल से ट्रॉफी का सूखा झेल रही टीम इंडिया पर फैंस का गुस्सा फूटा और कुछ खिलाड़ी निशाने पर आ गए. एक तरफ जहां पूर्व क्रिकेटर और फैंस रोहित शर्मा को हार का जिम्मेदार ठहरा रहे थे वहीं इस हार की गाज 2 खिलाड़ियों पर गिरी. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया जिसपर अब पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने नाराजगी जाहिर की है. 

'पुजारा ही क्यों बने निशाना'

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम सेलेक्शन को लेकर कई बड़े सवाल खड़े किए हैं. एक दिन पहले रोहित शर्मा का सपोर्ट करने वाले भज्जी अब चेतेश्वर पुजारा को बाहर किए जाने पर नाराज दिखाई दिए. भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले पुजारा पर हरभजन सिंह ने कहा कि, 'चेतेश्वर पुजारा ने देश के लिए जो काम किया है, मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है. पुजारा कई सालों से देश के गुमनाम हीरो रहे हैं. मुश्किल परिस्थिति में क्रीज पर डटे रहना भी पुजारा को आता है.'

यह भी पढ़ें: MS Dhoni : 6 गेंदों में चाहिए थे 15 रन, हाथ में 1 विकेट, धोनी ने ऐसे दिलाई थी भारत को जीत

बिना नाम लिए विराट पर निशाना?

पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि, 'चेतेश्वर पुजारा को बाहर करना मेरे लिए बेहद चौंकाने वाले फैसला था. पुजारा अकेले नहीं थे जो रन नहीं बना रहे थे. ऐसे और भी खिलाड़ी हैं जिनका बल्ला खामोश रहा था.' हालांकि भज्जी ने इस बयान में किसी का नाम नहीं लिया लेकिन शायद उनका इशारा विराट कोहली की तरफ ही था क्योंकि उस दौरान विराट का औसत भी 30 के आस पास का ही था. हरभजन सिंह ने कहा कि, 'मेरे हिसाब से नियम सबके लिए एक होना चाहिए. पुजारा जो सम्मान डिजर्व करते हैं वो उन्हें नहीं मिल रहा है. अगर आप किसी विदेशी दौरे पर जाते हैं तो आपको किसी ऐसे बल्लेबाज की जरूरत होती है जो एक एंड से पारी को संभाल कर रखे.'

यह भी पढ़ें: IND vs WI: टीम इंडिया की नई जर्सी पर बवाल, फैंस ने BCCI को लगाई दी लताड़