IND vs WI 1st Test 3nd Day live Score : भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन वेस्टइंडीज के नाम रहा है. टीम इंडिया ने अब तक इस मैच में अपना दबदबा बनाए रखा था, पर आज टीम इंडिया के 2 बड़े विकेट जल्दी झटक लिए. दूसरे दिन दोनों ओपनर ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की. तीसरे दिन के लंच ब्रेक तक भारत ने चार विकेट गंवाए 400 रन बना लिए हैं. कोहली 72 और जडेजा 21 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर पर 250 रनो की लीड ले चुकी है. वेस्टइंडीज अपनी पहली पारी में 150 रनों पर सिमट गई थी.
डोमिनिका टेस्ट में वेस्टइंडीज ने की वापसी
इस मुकाबले के तीसरे दिन टीम इंडिया ने आगे खेलना शुरू किया. टीम इंडिया के दोनों ओपनर रोहित शर्मा 104 रन और यशस्वी जायासवाल 171 शतकीय पारी खेली. लंच ब्रेक तक भारत ने 4 विकेट गंवा दिए हैं. अभी की बात करें तो कोहली ने अर्धशतक लगा दिया है. शतक की तरफ खिलाड़ी अग्रसर है. यशस्वी दोहरे शतक की उम्मीद लगाकर कल वापस गए थे. पर आज तीसरे दिन यशस्वी 171 रन के स्कोर पर आउट हो गए. हम सभी उम्मीद कर रहे थे कि यशस्वी अपने शानदार खेल से कई रिकॉर्ड बना जाएंगे पर ऐसा हो नहीं सका.
यह भी पढ़ें: ICC Equal Prize Money: महिलाओं को लेकर आईसीसी का ऐतिहासिक फैसला, अब पुरुषों की करेंगी बराबरी
पहले दिन का ऐसा रहा था हाल
इस मैच की बात करें तो पहले दिन वेस्टइंडीज का बुरा हाल रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम 150 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए. जबकि रवीन्द्र जडेजा ने 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: IND vs WI : 'गाली देंगे रोहित भाई', ईशान किशन ने शुभमन गिल को किया सतर्क