logo-image

IND vs WI 1st T20 Live: दिनेश कार्तिक फिन बने फिनिशर, वेस्टइंडीज को दिया 191 रनों का लक्ष्य

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 17वें ओवर तक 6 विकेट खोकर 145 रन

Updated on: 29 Jul 2022, 11:37 PM

नई दिल्ली:

IND vs WI 1st T20 Live: भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर 190 रन बनाया. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 44 गेंदों पर 64 रन बनाकर आउट हुए. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) एक बार फिर फिनिशर की भूमिका निभाई. उन्होंने 19 गेंदों में 41 रनों की शानदार पारी खेल भारतीय टीम को मुश्किल से बाहर निकाला. उनका साथ आर अश्विन ने भी दिया. अश्विन ने 10 गेंदों पर 13 रन बनाए. भारत ने वेस्टइंडीज को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य दिया है. 

रोहित शर्मा का अर्धशतक

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर कहर बरपाया. रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 सीरीज में शानदार आगाज किया है. उन्होंने पहले ही टी20 मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. रोहित शर्मा 44 गेंदों पर 64 रन बनाकर आउट हुए

कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए सूर्यकुमार 24 रनों की पारी खेल आउट हो गए. उन्हें अकील हुसैन ने जेसन होल्डर के हाथों कैच आउट कराया.  टीम इंडिया को दूसरा झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा. श्रेयस बिना कोई रन बनाए अपना विकेट गंवा बैठे. उन्हें ओबेड मैकॉय ने अकील हुसैन के हाथों कैच आउट कराया. वहीं विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत को कीमो पॉल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पंत ने 14 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं रोहित शर्मा शानदार पारी खेल 64 रनों पर आउट हो गए. इसके बाद रवींद्र जडेजा भी 16 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चलते बने. जिसके बाद दिनेश कार्तिक और आर अश्विन ने पारी को अंत तक पहुंचाया.