logo-image

IND vs SL : टीम इंडिया में दो डेब्‍यू, जानिए दोनों टीमों की Playing XI

IND vs SL Playing XI : भारत और श्रीलंका के बीच पहला वन डे मैच आज है. मैच से पहले श्रीलंका के कप्‍तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

Updated on: 25 Jul 2021, 07:41 PM

नई दिल्‍ली :

IND vs SL Playing XI : भारत और श्रीलंका के बीच पहला वन डे मैच आज है. मैच से पहले श्रीलंका के कप्‍तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यानी भारतीय टीम पहले बल्‍लेबाजी के लिए आएगी और उसके बाद जो भी भारतीय टीम रन बनाएगी, उसका पीछा श्रीलंका की टीम करेगी. पहले दो वन डे मैच में भी शिखर धवन टॉस हार गए थे, लेकिन मैच जीते थे, आखिरी वन डे में शिखर धवन ने टॉस जीता था, लेकिन भारतीय टीम वो मैच हार गई थी. आज भारतीय टीम में बहुत ज्‍यादा बदलाव नहीं किए जा रहे हैं. भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों से दो दो डेब्‍यू हो रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : IND vs SL 1st T20 Update : श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

आज के मैच में भारत की ओर से दो खिलाड़ी टी20 डेब्‍यू कर रहे हैं. पृथ्‍वी शॉ भी आज भारत के लिए पहला टी20 मैच खेलने जा रहे हैं, वहीं वरुण चक्रवर्ती भी भारतीय टीम के लिए डेब्‍यू करेंगे. भारत की ओर से दो खिलाड़ी पहली बार खेलने जा रहे हैं. पृथ्‍वी शॉ इससे पहले टेस्‍ट और वन डे मैच तो खेल चुके हैं, आईपीएल में भी वे पिछले कई साल से खेल रहे हैं. लेकिन टी20 इंटरनेशनल उन्‍हें खेलने का मौका नहीं मिला था. आज वे पहली बार खेलने जा रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले वन डे सीरीज भारतीय टीम जीत चुकी है. ये इस दौरे का दूसरा चरण है. भारतीय टीम ने पहले दो वन डे मैच जीत लिए थे और सीरीज पर भी कब्‍जा कर लिया था. इसके बाद तीसरा मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी. इसमें भारतीय टीम ने छह बदलाव कर दिए थे. पांच खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला. शायद यही कारण रहा कि टीम इंडिया आखिरी मैच हार गई थी. हालांकि टीम ने अच्‍छा प्रदर्शन किया था. अब देखना होगा कि भारतीय टीम इस सीरीज में कैसा प्रदर्शन करती है. खास बात ये है कि टीम इंडिया टी20 विश्‍व कप से पहले ये आखिरी टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने उतर रही है. इसके बाद सीधे विश्‍व कप में ही टीम मैदान में उतरेगी. हालांकि बीच में आईपीएल भी है, लेकिन विदेशी टीम के साथ खेलने का आखिरी मौका होगा. कई भारतीय खिलाड़ियों के पास विश्‍व कप की टीम में अपना स्‍थान सुरक्षित रखने का ये आखिरी मौका होगा. 

यह भी पढ़ें : IND vs SL Dream 11 Team prediction : ये हो सकती है आपकी टीम 

टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन  :  शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पांड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल.