भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन हार्दिक पांड्या ने शतक ठोककर इतिहास रच दिया। पांड्या ने सिर्फ 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। पांड्या ने अपनी पारी में 7 छक्के और 8 चौके ठोके। पांड्या की बेहतरीन पारी के बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है।
ट्विटर पर बढ़ाइयों का तांता लगा हुआ है। पूर्व भारतीय ओपनर विरेंद्र सहवाग ने पांड्या को बधाई देते हुए लिखा है-वाह! शानदार शतक, शाबाश मेरे कुंगफु पांड्या, मजा आ गया।'
कैफ ने भी तारीफ करते हुए लिखा, 'अविश्वसनीय पारी खेली, काउंटर अटैक अपने चरम पर।'
इनके अलावा हर्षा भोगले और सौरव पंत ने भी बधाई दी है।
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी पांड्या की जमकर तारीफ की प्रसाद ने कहा, अगर पांड्या इसी तरह खेलते रहे और खुद पर काबू बनाए रखते हैं तो उन्हें भारत का अगला कपिल देव बनने से कोई नहीं रोक सकता।'