IND vs SL : वानखेड़े में ‘क्लीन स्वीप’ के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

मौजूदा सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले चुकी भारतीय टीम रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में ‘क्लीन स्वीप’ के इरादे से उतरेगी।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IND vs SL : वानखेड़े में ‘क्लीन स्वीप’ के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

IND vs SL

मौजूदा सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त ले चुकी भारतीय टीम रविवार को श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में ‘क्लीन स्वीप’ के इरादे से उतरेगी। हालांकि, लगातार दो टी-20 मैचों में मिली हार के बाद श्रीलंका साख बचाने के लिए आखिरी मैच को जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

Advertisment

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले इस जीत के साथ मनोबल बढ़ाना चाहेगी। दक्षिण अफ्रीका में उसे तीन टेस्ट, 6 वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं।

वहीं इस बीच श्रीलंकाई टीम के लिए बुरी खबर आई है। दूसरे टी-20 मैच में माशपेशियों में खिंचाव के कारण मैच से बाहर हुए एंजिलो मैथ्यूज तीसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे।

उनकी गैर-मौजूदगी में उपुल थरंगा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी। गेंदबाजों में नुवान प्रदीप, थिसारा परेरा और मैथ्यूज काफी महंगे साबित हुए जिन्हें भारतीय बल्लेबाजों पर नकेल कसने के तरीके तलाशने होंगे।

यह भी पढ़ें : दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन और जडेजा को नहीं मिली जगह

वहीं भारतीय टीम में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के साथ नियमित तौर पर विकेट लेते हुए अपनी जगह पक्की कर ली है।

इस मैच में भारतीय टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ का आजमा सकती है। रोहित बैंच पर बैठे बासिल थंपी, दीपक हुड्डा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर को भी मौका दे सकते हैं। 

हालांकि चयनकर्ताओं की नजरें सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट पर भी रहेंगी, जो आशीष नेहरा के संन्यास के बाद उनकी जगह ले सकते हैं।

इस दौरान बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली ओडीआई और टी-20 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी। इस दौरे पर केदार जाधव और तेज गेंदबाज शर्दुल ठाकुर को जगह दी गई है।

संभावित टीमें:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थंपी, जयदेव उनादकट।

श्रीलंका: थिसारा परेरा (कप्तान), उपुल थरंगा, कुशल जनिथ परेरा, दानुष्का गुणाथिलका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), असेला गुणारत्ने, सादिरा समाराविक्रमा, दासुन शनका, चाटुरंगा डी सिल्वा, सचिथ पाथिराना, धनंजय डी सिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नाडो, दुशमंथा चामीरा।

यह भी पढ़ें : BCCI ने पूर्व विकेटकीपर सबा करीम को बनाया क्रिकेट ऑपरेशन्स का जनरल मैनेजर

Source : News Nation Bureau

Sri Lanka INDIA t20 series
      
Advertisment