/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/27/43-teamindia.jpg)
टीम इंडिया (फाइल फोटो)
पांच वनडे मैचों की सीरीज में पहले ही 2-0 से बढ़त हासिल कर चुकी विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया रविवार को तीसरा वनडे मैच पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने उतरेगी। इसी मैदान पर दूसरा मैच खेला गया था।
भारत जब श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजर न सिर्फ सीरीज जीतने पर बल्कि कई अन्य रिकॉर्ड पर भी होगी। आइए जानते हैं भारत तीसरे वनडे में कौन-कौन से रिकॉर्ड बना सकता है।
1- टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की उगुवाई में बारत ने कई महत्वपुर्ण रिकॉर्ड बनाए हैं। अगर आज का मैच कोहली की सेना जीतने में कामयाब हो जाती है तो बचौर कप्तान यह विराट लगातार 5वीं वनडे सीरीज जीत होगी।
2- कप्तान कोहली अपनी कप्तानी में ही नहीं अपनी बल्लेबाजी से भी विश्व क्रिकेट में रिकॉर्ड की झड़ी लगा रहे हैं। इस मैच में अगर कोहली 41 रन बना लेते हैं तो वह 2017 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगै। इस समय कोहली तीसरे नंबर पर हैं। फॉफ डुप्लसिस ने (814) और इंग्लैंड के जो रूट ने (785) रन बनाए हैं।
3- पिछले मैच के हीरो एम एस धोनी के पास इस मैच में एक खैस रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आज के मैच में धोनी शतक लगा कर रिकॉर्ड बना सकते हैं, दरअसल धोनी 100 स्टंप पूरे करने से केवल एक शिकार दूर हैं। फिलहाल वह श्री लंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (99) के बराबर हैं।
4- पिछले मैच में धोनी के साथ जीत के हीरो रहे भुवनेश्वर कुमार भी विकेटों का अर्धशतक लगा सकते हैं। वह विदेशी धरती पर 50 विकेट पूरे करने से 4 विकेट दूर हैं।
और पढ़े: टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद आज पहले वनडे में श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया
5- कप्तान विराट कोहली आज एक और रिकॉर्ड बना सकते हैं। कोहली श्री लंका के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर सकते हैं। कोहली ने अभी तक श्रीलंका के खिलाप 43 मैच की 42 पारियों में 1942 रन बनाए हैं।
भारत 2 मैच जीत चुका है लेकिन वह किसी भी कीमत पर श्रीलंका को कम नहीं आंकेगा। भारत की सबसे बड़ी चुनौती अकिला धनंजय होंगे। धनंजय ने पिछले मैच में 10 ओवरों में 54 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे।
इसे भी पढ़ें: विराट कोहली के साथ ये खिलाड़ी भी है बाबा राम रहीम का शिष्य
Source : News Nation Bureau