logo-image

IND vs SL 2nd ODI Updates : टीम इंडिया की श्रीलंका पर 3 विकेट से जीत, सीरीज भी अपने नाम की

IND vs SL LIVE Updates : भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज है. टीम इंडिया ने पहला मैच शानदार तरीके से 7 विकेट से जीता था. इससे टीम के पास 1-0 की बढ़त है.

Updated on: 20 Jul 2021, 11:33 PM

नई दिल्ली :

IND vs SL LIVE Updates : भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वन डे मैच को टीम इंडिया ने 3 विकेट से मैच जीत लिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. हालांकि अभी तीसरा मैच बाकी है, लेकिन वह मैच अब औपचारिकता ही रह गया है. टीम इंडिया की इस जीत में असल हीरो दीपक चाहर रहे. लगभग हार चुके मैच में दीपक चाहर ने जान फूंक दी और मैच अपने नाम कर लिया. दीपक चाहर ने 82 गेंद पर 69 रन की पारी खेली. वही भुवनेश्वर कुमार ने उनका पूरा साथ दिया. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 23 जुलाई को खेला जाएगा. 

calenderIcon 23:24 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया की श्रीलंका पर 3 विकेट से जीत, सीरीज भी अपने नाम की

calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

दीपक चाहर का अर्धशतक पूरा, नाजुक मोड़ पर मैच

calenderIcon 22:30 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार, 7 विकेट गिरे

calenderIcon 22:20 (IST)
shareIcon

क्रूणाल पांड्या आउट, टीम इंडिया पर हार का संकट

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

सूर्य कुमार 53 रन बनाकर आउट, टीम इंडिया पर संकट

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

सूर्य कुमार 53 रन बनाकर आउट, टीम इंडिया पर संकट

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

सूर्य कुमार यादव का अर्धशतक, स्कोर 150 के पार

calenderIcon 21:00 (IST)
shareIcon

भारत की आधी टीम पवेलियन लौटी, संकट गहराया

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

मनीष पांडे रन आउट, टीम इंडिया पर संकट

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के 100 रन पूरे, मनीष और सूर्या क्रीज पर

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

कप्तान शिखर धवन आउट, भारत का तीसरा विकेट गिरा

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के 50 रन पूरे, शिखर और मनीष क्रीज पर

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

इशान किशन 1 रन पर आउट, भारत के 2 विकेट गिरे

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

भारत का पहला विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ 13 रन पर आउट

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू, शिखर और शॉ क्रीज पर

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने 50 ओवर में बनाए 275 रन, पारी समाप्त

calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के 9 विकेट गिरे, स्कोर 266 रन

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा, स्कोर 264 रन

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के 7 विकेट गिरे, स्कोर 250 के पार

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के 7 विकेट गिरे, स्कोर 250 के करीब

calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के 6 विकेट गिरे, स्कोर 200 के पार

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

श्रीलंका को लगा छठा झटका, स्कोर  200 के करीब

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

चहल ने झटका तीसरा विकेट, स्कोर 193/5

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

चहल ने झटका तीसरा विकेट, स्कोर 185/5

calenderIcon 17:41 (IST)
shareIcon

चहल ने झटका तीसरा विकेट, स्कोर 172/5

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का स्कोर 150 के पार, 4 विकेट गिरे

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के 4 विकेट गिरे, स्कोर 134/4

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

फर्नांडो 50 रन बनाने के बाद आउट, स्कोर 124/3

calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के 2 विकेट गिरे, स्कोर 100 के पार

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

चहल ने दिलाया दूसरा विकेट, श्रीलंका 77/2

calenderIcon 16:06 (IST)
shareIcon

श्रीलंका को पहला झटका, चहल ने दिलाया विकेट

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की अच्छी शुरुआत, बिना नुकसान 50 के पार

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का स्कोर 8 ओवर में 55 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का स्कोर 7 ओवर में 44 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का स्कोर 5 ओवर में 28 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का स्कोर 4 ओवर में 19 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का स्कोर 2 ओवर में 6 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू, सलामी जोड़ी मैदान पर

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

पहले ही मैच की तरह इस मैच में भी श्रीलंका के कप्तान दानुक शनाका ने टॉस जीत लिया है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. श्रीलंका की टीम एक बार फिर पहले बल्लेबाजी करेगी और टीम इंडिया दिए गए लक्ष्य का पीछा करेगी. ऐसा ही कुछ पहले मैच में भी हमें देखने के लिए मिला था. इस बीच टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है, पहले मैच वाली टीम ही इस बार भी खेल रही है. वहीं श्रीलंका की टीम में इसरू उड़ाना इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. बाकी कोई बदलाव नहीं है. 

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका, भानुका राजापक्षा, धनंजय डीसिल्वा, चरिथ असलंका, वनिंदु हसरंगा, कुसुन रंजीता, लक्षन संडकैन, दुश्मांता चमीरा, चामिका करूणारत्ने

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

ये रही पूरी प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला