logo-image

IND vs SL 1st ODI Update : भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में आगे

SL vs IND LIVE Match : टीम इंडिया आज से मिशन श्रीलंका की शुरुआत कर रही है. वन डे सीरीज का पहला मैच आज से शुरू हो रहा है. भारत और श्रीलंका के बीच तीन वन डे मैच खेले जाएंगे.

Updated on: 18 Jul 2021, 10:19 PM

नई दिल्ली :

SL vs IND LIVE Match : भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वन डे मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 262 रन बनाए थे, टीम इंडिया को जीत के लिए 263 रन बनाने थे. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को आसानी से छू लिया. टीम ने 36.4 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर जरूरी रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया. सीरीज में तीन वन डे मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया ने सीरीज में अब 1-0 की लीड ले ली है. सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई को कोलंबो के इसी स्टेडियम पर खेला जाएगा. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए, उन्होंने पहली बार कप्तानी करते हुए 86 नाबाद रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. 

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज में आगे

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के 250 रन पूरे, तीन विकेट गिरे

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

मनीष पांडे 26 रन बनाकर आउट, स्कोर 215/3

calenderIcon 21:39 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया का स्कोर 214 रन, शिखर और मनीष क्रीज पर

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

शिखर धवन का 35वां अर्धशतक, स्कोर 175/2

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

इशान किशन 59 रन बनाकर आउट, स्कोर 143/2

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

इशान किशन ने डेब्यू वन डे में लगाया अर्धशतक

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के 100 रन पूरे, एक विकेट गिरा

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के 8 ओवर में 84 रन, एक विकेट गिरा

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

श्रीलंका को पहली सफलता, पृथ्वी शॉ आउट

calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

पृथ्वी शॉ का विस्फोटक अंदाज, 5 ओवर में पूरे किए 50 रन

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

भारत ने 2 ओवर में बनाए 22 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया की बल्लेबाजी, शिखर और शॉ क्रीज पर

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले वन डे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 262 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए अब 263 रन की जरूरत है. स्कोर बड़ा नहीं है, टीम इंडिया आसानी से मैच जीत सकती है, लेकिन देखना होगा कि भारतीय टीम कैसी बल्लेबाजी करती है. श्रीलंका की ओर से कोई भी बल्लेबाज 50 रन तक नहीं बना सका. लगभग सभी बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वे उस पारी को आगे नहीं बढ़ा सके. लगातार अंतराल पर भारतीय टीम विकेट चटकाती रही और श्रीलंका की टीम बड़ा स्कोर नहीं कर पाई. श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान दासुन शनाका ने बनाए, उन्होंने 39 रन की पारी खेली. वहीं दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चरित असलंका ने बनाए, उन्होंने 38 रन की पारी खेली. वहीं टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ने दो दो विकेट अपने नाम किए. 

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने 9 विकेट पर बनाए 262 रन, पारी खत्म

calenderIcon 18:30 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के आठ विकेट गिरे, टीम का स्कोर 222 रन

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

चहल ने झटका एक और विकेट, श्रीलंका का स्कोर 205/7

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के 200 रन पूरे, अब तक गिरे 6 विकेट

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

दीपक चाहर का दूसरा विकेट, श्रीलंका का स्कोर 186/6

calenderIcon 17:51 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौटी, स्कोर 166/5

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

 श्रीलंका ने 36 ओवर में बनाए 157 रन, 4 विकेट गिरे

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने 31 ओवर में बनाए 139 रन, 4 विकेट गिरे

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने 31 ओवर में बनाए 139 रन, तीन विकेट गिरे

calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का चौथा विकेट भी गिरा, स्कोर 117 रन

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के 100 रन पूरे, अब तक गिरे 3 विकेट

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव को दूसरा विकेट, श्रीलंका का स्कोर 89/3

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

कुलदीप यादव ने झटका विकेट, श्रीलंका का दूसरा विकेट, स्कोर 85/2

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने 14 ओवर में बनाए 76 रन, एक विकेट गिरा

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

श्रीलंका को पहला झटका, चहल ने लिया विकेट, स्कोर 49/1

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने 8 ओवर में बनाए 39 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने 7 ओवर में बनाए 32 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 15:31 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने 6 ओवर में बनाए 27 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने 4 ओवर में बनाए 23 रन, बिना नुकसान

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

इस बीच पता चला है कि संजू सैमसन के घुटने में चोट लगी है, इसलिए वे सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. शायद यही कारण है कि इशान किशन को बतौर विकेट कीपर मौका दिया गया है. 

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

श्रीलंका की बल्लेबाजी, अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका क्रीज पर 

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

ये रही पूरी प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

calenderIcon 14:33 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने जीता टॉस पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

calenderIcon 14:30 (IST)
shareIcon

इशान किशन और सूर्य कुमार यादव आज अपना वन डे डेब्यू करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों खिलाड़ी अपना टी20 डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन वन डे मैच अभी तक नहीं खेले थे, लेकिन आज इनका वन डे डेब्यू भी हो जाएगा. इशान किशन और सूर्य कुमार यादव दोनों आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. दोनों ने अपनी टीम को कई बार मैच भी जिताया है.