New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/18/ind-vs-sl-88.jpg)
IND vs SL ( Photo Credit : File)
SL vs IND LIVE Match : भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वन डे मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत लिया है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 262 रन बनाए थे, टीम इंडिया को जीत के लिए 263 रन बनाने थे. टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को आसानी से छू लिया. टीम ने 36.4 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर जरूरी रन बना लिए और मैच अपने नाम कर लिया. सीरीज में तीन वन डे मैच खेले जाएंगे. टीम इंडिया ने सीरीज में अब 1-0 की लीड ले ली है. सीरीज का दूसरा मैच 20 जुलाई को कोलंबो के इसी स्टेडियम पर खेला जाएगा. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन ने बनाए, उन्होंने पहली बार कप्तानी करते हुए 86 नाबाद रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
Source : Sports Desk