श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए रविवार को टीम की घोषणा कर दी। श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने अपने तीन प्रमुख खिलाड़ियों कुशल मेंडिस, कौशल सिल्वा और नुवान प्रदीप को टीम से बाहर कर दिया है।
एंजेलो मैथ्यूज चोटिल होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाये थे लेकिन इस बार उन्हें टीम में जगह मिल गई है।
मेंडिस अपने पदार्पण के बाद लगातार 22 मैच खेलने के बाद एक टेस्ट से बाहर हुए हैं। श्रीलंकाई टीम भारत में तीन टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। टीम बुधवार को भारत के लिये रवाना होगी।
श्रीलंका टीम:
दिनेश चांदीमल, दिमुथ करूणारत्ने, धनंजय डि सिल्वा, सादीरा समराविक्रेमा, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरू थिरिमाने, रंगना हेराथ, सूरंगा लकमल, दिलरूवान परेरा, लाहिरू गामागे, लक्षण संदाकन, विश्व फनार्डो, दासुन शनाका, निरोशन डिकवेला और रोशन सिल्वा।
और पढ़ेंः कोहली ने कहा, 'धोनी से बेहतर क्रिकेट का ज्ञान नहीं देखा है'
Source : News Nation Bureau