रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका (फाइल फोटो)
रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ अपना तीसरा दोहरा शतक लगाया। इस पारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका के सामने 393 जैसा विशाल लक्ष्य रखा। इस शतक की सबसे खास बात यह है कि यह सेंचुरी मौजूदा भारतीय कप्तान ने अपने शादी के सालगिरह के दिन जड़ा है।
जिस वक्त रोहित बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनकी पत्नी रीतिका स्टेडिम में ही मौजूद थी। रोहित ने दोहरा शतक पूरा करते ही रितिका को फ्लाइंग किस दिया। यह वह वक्त था जब रोहित की पत्नी भावुक नज़र आई।
A captain's knock. @ImRo45 has looked in full flow and has marched on to a well-made century. ODI Century no. 16 #TeamIndia#INDvSLpic.twitter.com/qWtwNpp7dr
— BCCI (@BCCI) December 13, 2017
रोहित के शतकीय पारी के वक्त उनके चेहरे के हाव-भाव साफ तौर पर नजर आ रहे थे। रोहित शर्मा ने आज के ही दिन साल 2015 में रीतिका से शादी की थी और दोनों एक-दूसरे को शादी के 6 साल पहले से जानते थे।