श्रीलंका के खिलाफ कोहली के अलावा धोनी ने भी जड़ा खास 'शतक'

श्रीलंका के खिलाफ खेले सीरीज के आखरी वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली ने ने जहां विकेट के आगे शतक लगाया तो वहीं एम एस धोनी ने विकेट के पीछे शतक बना डाला।

श्रीलंका के खिलाफ खेले सीरीज के आखरी वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली ने ने जहां विकेट के आगे शतक लगाया तो वहीं एम एस धोनी ने विकेट के पीछे शतक बना डाला।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
श्रीलंका के खिलाफ कोहली के अलावा धोनी ने भी जड़ा खास 'शतक'

एम एस धोनी (फाइल फोटो0

श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सीरीज के आखरी वनडे मैच में कप्तान विराट कोहली ने जहां विकेट के आगे शतक लगाया तो वहीं एम एस धोनी ने विकेट के पीछे शतक बना डाला।

Advertisment

धोनी ने 100 स्टंपिंग का रिकॉर्ड पूरा किया। वह श्रीलंका के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा 99 स्टपिंग के रिकॉर्ड को पिछे छोड़ चुके हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्‍ठ कप्‍तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने रका यह नया कीर्तिमान रचा है। उन्होंने पांचवें वनडे में अकिला धनंजय को स्‍टंप करते ही वनडे में सबसे ज्‍यादा स्‍टंपिंग करने का शतक जड़ दिया।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया मंत्रालयों का बंटवारा, देश की दूसरी महिला रक्षा मंत्री बनीं सीतारमण, गोयल चलाएंगे रेल

अब एम एस धोनी के 100 स्टंप के बाद कुमार संगाकारा के 99 स्टंप है। इसके बाद श्रीलंका के रोमेश कालुविथराना के 75, पाकिस्तान के मोइन खान के 73
और ऑस्ट्रेलिया एडम गिलक्रिस्ट के 55 स्टंप है।

ये भी पढ़ें: मोदी ने किया विभागों का बंटवारा, जाने किसे मिला कौन सा विभाग

Source : News Nation Bureau

INDIA srilanka
      
Advertisment