भारत और श्रीलंका के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्यौता पाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 2 विकेट पर 199 रनों का स्कोर करने में सफल हुई है. श्रीलंका को जीत के लिए 200 रन बनाने होंगे. भारतीय टीम से ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली. श्रीलंका की तरफ से लाहिरु और शनाका को एक-एक विकेट मिला.
आज के मुकाबले में कप्तान रोहित शर्ना के साथ सलामी बल्लेबाजी करने ईशान किशन आए. रोहित शर्मा 44 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 89 रनों की पारी खेली. इस दौरान ईशान किशन के बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 57 रनों की पारी खेली. इस दौरान अय्यर के बल्ले से 5 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए रविंद्र जडेजा ने नाबाद 3 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: RR के इस खिलाड़ी ने जड़ दिए इतने छक्के, टीम खुश!
श्रीलंका की तरफ से दुश्मन्था चमीरा ने ने गेंदबाजी की शुरुआत की. चमीरा ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 42 रन दिया. लाहिरु कुमारा ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 43 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. चमिका करुणारत्ने ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 46 रन दिया. प्रवीण जयविक्रमा 2 ओवर की गेंदबाजी की 15 रन दिया. जेफ्री वेंडरसे ने 4 ओवर की गेंदबाजी की 34 रन दिया. डसून शनका ने 2 ओवर की गेंदबाजी की 19 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.