IND vs SL : भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 38 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के 34 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 50 रन के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 18.3 ओवर में 126 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से भुवनेश्वर के अलावा दीपक चाहर ने दो विकेट लिए जबकि क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला. श्रीलंका की ओर से दुशमंथा चमीरा और वनिंदु हसारंगा ने दो-दो विकेट जबकि चमीका करुणारत्ने ने एक विकेट लिया.
- सूर्य कुमार यादव की शानदार पारी : टीम इंडिया बहुत बड़ा स्कोर तो नहीं बना पाई, लेकिन इस मैच में सूर्य कुमार यादव ने शानदार पारी खेली. पहले उन्होंने कप्तान शिखर धवन के साथ अच्छी साझेदारी की. सू्र्य कुमार यादव ने 34 गेंद पर 50 की पारी खेली, इस दौरान पांच चौके और दो छक्के मारे. इसी की वजह से भारतीय टीम यहां तक पहुंच पाई. हालांकि सूर्य कुमार यादव इस पारी को और बड़ा नहीं कर पाए.
- दीपक चाहर ने कराई वापसी : टीम इंडिया की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम एक वक्त आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी. श्रीलंका ने 100 रन बना लिए थे और उसके चार ही विकेट गिरे थे. श्रीलंका के लिए मैच जीतना ज्यादा मुश्किल नहीं था. इस बीच कप्तान शिखर धवन ने गेंद दीपक चाहर को थमाई. बस फिर क्या था. दीपक चाहर ने पहले पिच पर जम चुके असलंका को आउट किया और उसके बाद इसी ओवर में हसरंगा को भी आउट कर दिया. जो स्कोर एक वक्त चार विकेट के नुकसान पर 111 रन था, वो छह विकेट के नुकसान पर 111 रन हो गया.
- शिखर धवन की कप्तानी पारी : टीम इंडिया जब बल्लेबाजी के लिए आई तो पृथ्वी शॉ पहली ही गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान शिखर धवन ने संजू सैमसन के साथ पारी को आगे बढ़ाया. शिखर धवन ने पहले संजू सैमसन और उसके बाद सूर्य कुमार यादव के साथ साझेदारी की. शिखर धवन ने 36 गेंद पर 46 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का मारा. वे अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए.
- भुवनेश्वर कुमार ने भी की अच्छी गेंदबाजी : भारत की ओर से इस मैच में उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने भी अच्छी गेंदबाजी की. मैच में भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका की पारी समेटने में बड़ी भूमिका निभाई. उन्होंने 3.3 ओवर में 22 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया. इससे पहले वन डे सीरीज में भी अपनी गेंदबाजी से भुवनेश्वर कुमार ने काफी प्रभावित किया था.
- इशान किशन की छोटी पारी : भारतीय पारी के आखिर में इशान किशन ने तेजी से रन बनाए. इशान किशन नंबर छह पर बल्लेबाजी के लिए आए. उन्होंने 14 गेंद पर 20 रन की तेज पारी खेली. इस दौरान एक चौका और एक छक्का उन्होंने मारा. इशान किशन की पारी थी तो छोटी लेकिन आखिर में रन उन्होंने टीम के लिए जरूर जुटा लिए.