logo-image

IND vs SL Head To Head : वन डे सीरीज में किसका पलड़ा है भारी, जानिए आंकड़े 

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का पहला मैच शुरू होने में अब कुद ही घंटे शेष रह गए हैं. भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई को दोपहर बाद तीन बजे से पहला वन डे मैच खेला जाएगा.

Updated on: 17 Jul 2021, 04:10 PM

highlights

  • शिखर धवन को दी गई है वन डे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तानी
  • श्रीलंका की कप्तानी दासुन शनाका के हाथ में, कुशल परेरा सीरीज में नहीं खेल रहे
  • अब तक खेले गए वन डे मैचों में टीम इंडिया का पलड़ा श्रीलंका पर है भारी 

नई दिल्ली :

भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का पहला मैच शुरू होने में अब कुद ही घंटे शेष रह गए हैं. भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई को दोपहर बाद तीन बजे से पहला वन डे मैच खेला जाएगा. मैच कोलंबो में होगा. सीरीज की शुरुआत तो 13 जुलाई को ही होनी थी, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम के कुछ सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए थे. इसलिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से सीरीज को कुछ आगे बढ़ाने की बात कही, जिसे बीसीसीआई ने स्वीकार कर लिया था. इसके बाद तय किया गया कि सीरीज का पहला मैच 18 जुलाई को खेला जाएगा, जो अब आने वाली है. सीरीज में तीन वन डे और तीन टी20 मैच खेले जाने हैं. आखिरी टी20 मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा, इसके साथ ही सीरीज खत्म हो जाएगी. 

यह भी पढ़ें : IND vs SL : इस भारतीय ने लगाए हैं भारत श्रीलंका सीरीज में सबसे ज्यादा शतक, जानिए कौन

इस बीच आपको बता दें कि वन डे क्रिकेट के इतिहास में भारत और श्रीलंका की टीमें अब तक 159 बार आमने सामने हो चुकी हैं. भारत श्रीलंका बीच पहली सीरीज साल 1982 में खेली गई थी, जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. हालांकि इससे पहले भी भारत और श्रीलंका की टीमें आमने सामने आ चुकी थी. साल 1979 में भारत और श्रीलंका का पहला मैच हुआ था, जिसमें टीम इंडिया को हार मिली थी. हालांकि वो द्विपक्षीय सीरीज नहीं थी. इसके बाद से लगातार भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज चल रही है. भारत और श्रीलंका के बीच हुए 159 वन डे मैचों में से 91 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं, वहीं श्रीलंका के हाथ 56 मैचों में जीत लगी है. 11 मैच ऐसे भी रहे, जिसमें कोई नतीजा नहीं निकल सका. इस तरह से आंकड़ों के हिसाब से देखें तो श्रीलंका पर टीम इंडिया का पलड़ा कुछ भारी जरूर है. हालांकि ये भी ध्यान रखना होगा कि भारत के कुछ स्टार खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, वहीं श्रीलंकाई टीम में भी कुछ बड़े खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में मुकाबला बराबरी का भी हो सकता है. 

यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics : पदक जीतने आज रवाना होंगे भारतीय धुरंधर, जानिए जापान में क्या हैं नियम

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टीम 
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया
नेट गेंदबाज के रूप में शामिल खिलाड़ी : ईशान पोरेल, संदीप वॉरियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर, सिमरजीत सिंह.

श्रीलंका की वनडे और टी20 टीम
दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा (उप कप्तान), अविस्का फर्नान्डो, बी राजापक्षे, पी, निशनाका, सी असालंका, वनिंदु हसारंगा, ए बंदारा, एम भानुका, एक उदारा, आर मेंडिस, सी करुणारत्ने, बी फर्नान्डो