Ind vs SL 2nd Test: गेंद छेड़छाड़ के आरोप में श्रीलंकाई गेंदबाज दसुन शनाका पर लगा जुर्माना

नागपुर में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दसुन शनाका गेंद के साथ छेड़छाड़ की वजह से विवादों में घिर गए।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
Ind vs SL 2nd Test: गेंद छेड़छाड़ के आरोप में श्रीलंकाई गेंदबाज दसुन शनाका पर लगा जुर्माना

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दसुन शनाका

नागपुर में भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के तेज गेंदबाज दसुन शनाका गेंद के साथ छेड़छाड़ की वजह से विवादों में घिर गए।

Advertisment

यह घटना 50वें ओवर की है जब दसुन शनाका कैमरे में गेंद के धागे को काटते हुए पकड़े गए।

मध्यम गति के गेंदबाज ने आईसीसी के मैच रेफरी डेविड बून के समक्ष स्वीकार किया कि उन्होंने गेंद के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की।

आईसीसी मीडिया के अनुसार, दसुन शनाका पर आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2.9 के तहत शनाका को गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में पकड़ा गया है।

अनुच्छेद 2.2.9 के उल्लंघन के अनुसार, शनाका के अनुशासनिक रिकॉर्ड में तीन डिमेरिट प्वाइंट्स और जोड़ दिए गए हैं।

और पढ़ेंः एशेज सीरीज: स्मिथ के शतक से संभला ऑस्ट्रेलिया, हाजेलवुड ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला

संहिता के अनुच्छेद 7.6 के अनुसार, अगर शनाका 24 महीने के अंदर चार या अधिक डिमेरिट प्वाइंट्स होते है, तो उन्हें संस्पेशन प्वाइंट्स में तब्दील कर दिया जाएगा और उन्हें मैच के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है।

दूसरे दिन के खेल के बाद फील्ड अंपायर जोएल विल्सन और रिचर्ड केटलबोरो, थर्ड अंपायर निगेल लोंग और फोर्थ अंपायर चेट्टीथोडी शामसूद्दीन ने शनाका पर आरोप लगाया था।

आईसीसी के प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, 'दुसरे दिन के खेल के बाद, आईसीसी मैच रेफरी के अमीरात एलीट पैनल के डेविड बून द्वारा लगाए गए आरोप को शनाका ने स्वीकार किया है और इस तरह की औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है।'

अपने फैसले पर बून ने कहा, 'यह दसुन के करियर के शुरुआती दिन हैं और मुझे विश्वास है कि दसुन इस बात को लेकर भविष्य में सावधानी बरतेंगे।'

आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली पारी में 98 ओवरों में दो विकेट खोकर 312 रन बना लिए। इसी के साथ उसने मेहमान टीम पर 107 रनों की बढ़त भी बना ली है।

और पढ़ेंः Ind Vs SL: नागपुर में मुरली विजय और पुजारा का शतक, भारत को 107 रनों की बढ़त

Source : News Nation Bureau

Dasun Shanaka News in Hindi India VS Sri Lanka Fined For Ball Tampering 2nd Test
      
Advertisment