New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/20/shikhar-dhawan-rahul-dravid-90.jpg)
Shikhar Dhawan-Rahul Dravid( Photo Credit : BCCI)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Shikhar Dhawan-Rahul Dravid( Photo Credit : BCCI)
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच आज दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है. 3 वनडे की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 80 गेंद पहले 7 विकेट के बड़े अंतर से हराया था. अब आज दूसरे मुकाबले में उसकी नजर श्रीलंकाईयों के खिलाफ सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला आज दोपहर कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बचे से शुरू होगा. भारत (India) के पास श्रीलंका (Sri Lanka) में एक बार फिर वनडे सीरीज (ODI Series) जीतने का मौका है. तो वहीं श्रीलंका अपना हिसाब पूरा करने और खिताब बचाने को उतरेगी.
ये भी पढ़ें- श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में शॉ की पारी ने दिलाई सहवाग की याद
मनीष पांडे हो सकते हैं बाहर
श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में मनीष पांडे (Manish Pandey) ने सबको निराश किया. मनीष पांडे (Manish Pandey) ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 40 गेंद खेलकर सिर्फ 26 रन बनाए थे. वो पहले वनडे में इकलौते भारतीय बल्लेबाज थे, जिनका प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा. ऐसे में अब टीम में उनकी जगह बड़ी मुश्किल लग रही है. टीम मैनेजमेंट उनकी जगह चौथे नंबर पर नीतीश राणा को भी जगह दे सकती है.
युवा खिलाड़ियों से भरी है टीम इंडिया
भारतीय टीम में 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने कभी भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेले हैं लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) साफ कर चुके हैं कि इस दौरे में हर किसी को मौका देना मुश्किल होगा. भले ही श्रीलंका की टीम कमजोर नजर आ रही है, लेकिन टीम इंडिया कोई भी गलती नहीं करना चाहेगी.
कोलंबो में भारत का पलड़ा रहा है भारी
कोलंबो में खेले पिछले 5 इंटरनेशनल मुकाबलों का इतिहास भारत के साथ रहा है. यानी आज अगर भारत जीत जाता है तो ये उसकी लगातार छठी जीत प्रेमदासा मैदान पर होगी. इस जीत के साथ वो श्रीलंका के खिलाफ 1982 के बाद से अब तक 14वीं वनडे सीरीज जीत दर्ज करेगा. साफ है दोनों टीमों की अपनी अपनी जरूरतें हैं आज के मुकाबले को लेकर. लिहाजा मुकाबला दिलचस्प होने की पूरी संभावना है.
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड में होने वाले वनडे टूर्नामेंट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर
भारत की संभावित प्लेंइग XI
शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, नीतीश राणा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका की संभावित प्लेंइग XI
दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, इसरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन
HIGHLIGHTS