IND vs SL 2022 : रविंद्र जडेजा बने भारत के 'पुष्पा'

IND vs SL 2022 : जडेजा का सोशल मीडिया पर जलवा देखने को भी मिल रहा है

IND vs SL 2022 : जडेजा का सोशल मीडिया पर जलवा देखने को भी मिल रहा है

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
ind vs sl 2022 ravindra jadeja pushpa special innings before ipl 2022

ind vs sl 2022 ravindra jadeja pushpa special innings before ipl 2022( Photo Credit : Twitter)

IND vs SL 2022 : धर्मशाला में कल भारत ने अपना दूसरा मैच खेला जहां पर टॉस जीतकर टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए और भारत ने उसे बड़ी आसानी से 7 विकेट के साथ मैच अपने नाम कर लिया. श्रेयस अय्यर को मैन ऑफ द मैच रहे, वही रविंद्र जडेजा ने शानदार काम किया. पहले बल्लेबाजी के लिए श्रीलंका की टीम की शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही हालांकि टीम के लिए प्रथम ने 75 रनों की पारी ने बल्ले से निकाली और आखिर में कप्तान ने भी अपनी कप्तानी पारी 47 रनों की खेली जिसकी वजह से श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 183 के करीब पहुंच सकी.

Advertisment

भारत के जितने भी गेंदबाजों ने गेंदबाजी की सभी ने एक-एक विकेट अपने नाम किया. भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरी तो अय्यर ने शानदार पारी खेली साथ ही संजू सैमसंग का बल्ला कल खूब बोला और आखिर में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने दिखाया कि आखिर क्यों उनकी अहमियत टीम में ज्यादा है. और फिर भारत ने इन तीनों पारी की वजह से मैच बड़ी आसानी से 7 विकेट से अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही तैयार और जडेजा का सोशल मीडिया पर जलवा देखने को भी मिल रहा है जिसकी वजह से दोनों की बहुत तारीफ हो रही है.

MS Dhoni ipl-2022 Rohit Sharma
Advertisment