New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/03/untitled-design-4-37.jpg)
Team India( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Team India( Photo Credit : News Nation)
India vs Sri Lanka: भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच आज (3 जनवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में युवा स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) और तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) को अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है. गिल टीम इंडिया के लिए वनडे और टेस्ट मुकाबला खेल चुके हैं. जबकि शिवम मावी पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं. सीनियर्स की गैरमौजूदगी में इन दोनों खिलाड़ियों को मौका दिया गया.
यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी से वर्ल्ड कप का आगाज, जानें भारत ने कब जीता था Gold Medal
श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला शुरू होने से पहले शिवम मावी को कप्तान हार्दिक पांड्या ने डेब्यू कैप दिया. वहीं शुभमन गिल को सूर्यकुमार ने डेब्यू कैप दिया. वहीं इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने हैं क्योंकि वह पूरी तरह अभी फिट नहीं हैं.
गौरतलब है कि शुभमन गिल साल 2019 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू कर चुके हैं. इसके बाद उन्होंने 2020 में टेस्ट टीम में डेब्यू किया. गिल अब तक भारत के लिए कुल 13 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेल चुके हैं. 25 टेस्ट पारियों में उन्होंने 32 के औसत से 736 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक जड़ा है. इसके अलावा उन्होंने 15 वनडे मैचों की पारियों में 57.25 की औसत से 687 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और अर्धशतक शामिल है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए खुशखबरी, ऋषभ पंत की टीम में सौरभ गांगुली की वापसी
वहीं शिवम मावी अब तक अपने करियर में कुल 11 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. इन 11 मैचों की 22 पारियों में उन्होंने 47 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट-ए के 36 मैचों में 59 विकेट और टी20 के 46 मैचों में 46 विकेट चटकाए हैं.
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.
HIGHLIGHTS