/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/03/untitled-design-64-100.jpg)
ind vs sl 1st t20 match playing 11 updates news( Photo Credit : Twitter)
IND vs SL 1st T20 Match : भारत और श्रीलंका के बीच आज से टी20 सीरीज का आगाज हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम से 7 बजे खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान इस सीरीज में हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से हार्दिक इस सीरीज में अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी का आगाज करते हैं. टीम जीत के साथ शुरूआत करना चाहेगी. टीम को पिछली टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश ने भारत को 2-1 से मात दे दी थी. ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि जीत की पटरी पर वापस लौटा जाए. हार्दिक पांड्या के साथ-साथ सभी की नजर ईशान किशन पर भी रहेगी. ईशान किशन एक विकेटकीपर बल्लेबाज को तौर पर टीम के साथ जुड़े हैं. वहीं रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल को भी अच्छा खेल दिखाना होगा.
यह भी पढ़ें: IND vs SL: 'उनकी कमी खलेगी लेकिन टीम का लक्ष्य..', पंत के एक्सीडेंट पर हार्दिक का बयान
गेंदबाजी की बात करें तो युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल पर अच्छे खेल का दबाव है. कहा जा सकता है कि ये सीरीज कई प्लेयर्स के करियर के लिए टर्निंग प्वॉइंट साबित हो सकती है. आज आपको बताते हैं कि हार्दिक किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SL T20: श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में ऐसा रहा है भारत का रिकॉर्ड, आंकड़े चौंका देंगे
भारतीय संभावित XI
ईशान किशन (WK), रुतुराज गायकवाड़/शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (C), वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका संभावित XI
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (WK), भानुका राजपक्षे, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (C), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थिक्षणा, लाहिरू कुमारा, प्रमोद मदुशन/दिलशान मदुशंका
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), दीपक राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका :
पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (wk), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (c), वानिन्दु हसरंगा, चामिका करुणारत्ने, महेश थिक्षणा, दिलशान मदुशंका, लाहिरू कुमारा, अविष्का फर्नांडो, एशेन बंडारा, प्रमोद मदुशन, दुनिथ वेल्लालेज, नुवान तुषारा, कसुन राजिथा, सदीरा समरविक्रमा
HIGHLIGHTS
- आज से भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज
- पहला मुकाबला शाम 7 बजे से
- हार्दिक की कप्तानी पर सभी की नजर
Source : Sports Desk