युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का खेल अब खत्म होते हूए दिख रहा है. इस बात की पूरी संभावना है कि दो अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में रिद्धिमान साहा टीम के सदस्य होंगे. सूचना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. अगर रिद्धिमान साहा को इस मैच में जगह मिलती है तो वे करीब 22 महीने बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलते हुए दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : 19 दिसंबर से शुरू हो जाएगा इंडिया का त्योहार
"We are looking forward to Rohit playing his natural game at the top" - @imVkohli 👌👌 #TeamIndia #INDvSA @paytm pic.twitter.com/yCKPxhwSsu
— BCCI (@BCCI) October 1, 2019
रिद्धिमान साहा को चोट लगने के कारण ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया था, उसके बाद पंत ने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट के दौरान बेहतर पारियां खेली तो उनकी जगह टीम में पक्की हो गई, लेकिन उसके बाद लगातार ऋषभ पंत खराब फार्म से जूझ रहे हैं. एक दिवसीय और T-20 में ऋषभ पंत का खेल लगातार गिरावट की ओर जा रहा है. इस कारण वे आलोचकों के निशाने पर आ गए थे. यह सब देखते हुए हेड कोच रवि शास्त्री को भी सोचने पर मजबूर होना पड़ा और नए बल्लेबाजी कोच बने विक्रम राठौर ने भी कहा कि ऋषभ पंत को निडर और लापरवाह खेल में अंतर हो समझना होगा. बाद में कप्तान विराट कोहली को भी कहना पड़ा था कि लगातार प्रतिस्पर्धी हो रहे क्रिकेट में किसी एक खिलाड़ी को इतने मौके नहीं दिए जा सकते.
यह भी पढ़ें ः Ind VS Sa : आस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ने के करीब Team India, जानिए क्या है वह रिकार्ड
Virat Kohli confirms that Rishabh Pant has been left out of India's first Test against South Africa. Wriddhiman Saha will keep wickets instead.
India fans, what do you make of the selection?#INDvSA pic.twitter.com/LnNIOIpmuL
— ICC (@ICC) October 1, 2019
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टेस्ट से पहले यह भी कहा जा रहा था कि भारत में जिस तरह से विकेट टर्न लेती है, उस पर ऋषभ पंत कारगर साबित नहीं हो पाएंगे. ऐसे में एक ऐसे विकेट कीपर की तलाश है जो बेहरीन प्रदर्शन कर सके. इसके बाद रिद्धिमान साहा के लिए एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे खुल गए और ऋषभ पंत के लिए बंद होते हुए से दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें ः लाइव क्रिकेट में पाकिस्तान ने खुद कराई बेइज्जती, मैच रोकना पड़ा और खिलाड़ी करते रहे इंतजार
मैच से एक दिन पहले की प्रेस वार्ता में कप्तान विराट कोहली ने रिद्धिमान साहा के खेलने की पुष्टि कर दी है. इसके अलावा एक और बदलाव की बात कोहली ने कही, उनके अनुसार आर अश्विन भी इस मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे, जो पिछले साल दिसंबर में एडिलेट में घायल हो गए थे. हालांकि अब अश्विन एक दिवसीय टीम के सदस्य नहीं हैं. वेस्टइंडीज टेस्ट के दौरान उन्हें टीम से बाहर रखा गया था और एक मात्र स्पिनर के तौर पर रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो