/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/14/mithali-and-poonam-51.jpg)
टीम इंडिया( Photo Credit : फाइल फोटो)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विमेंस की वनडे सीरीज चल रही है. ये सीरीज टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज के लिए काफी बढ़िया जा रहा है. सबसे पहले उन्होंने अपने करियर के 10 हजार रन पूरे किए और भारत की पहली महिला क्रिकेटर बनीं जबकि अब एक और इतिहास रचते हुए मिताली राज ने अपना नाम महिला क्रिकेट के पन्नों में दर्ज कर लिया है. अब मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में 7 हजार रन पूरे कर लिए हैं और विश्व की पहली महिला क्रिकेट बन गई जिन्होंने ये कारनामा किया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में 45 रनों की पारी खेल मिताली राज ने ये कामयाबी हासिल की. दूसरी ओर पूनम राउत ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ दिया है. पूनम ने 123 गेंदों का सामना करना हुए 104 नाबाद रन बनाए
Magnificent Mithali! 🙌🙌#TeamIndia ODI skipper becomes the first woman cricketer to score 7⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs. 👏👏
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 14, 2021
What a performer she has been! 👍👍@M_Raj03@Paytm#INDWvSAWpic.twitter.com/qDa6KZymlg
ये भी पढ़ें: माइकल वॉन ने Mumbai Indians को बताया टीम इंडिया से बेहतर, वसीम जाफर ने दिया तगड़ा जवाब
इससे पहले मिताली राज ने क्रिकेट करियर में दस हजार रन पूरे किए थे. कप्तान मिताली राज साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 या उससे अधिक रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर और भारत की पहली खिलाड़ी बन गईं थी. मिताली ने ये कारनामा भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के साथ तीसरे वनडे में 36 रनों की पारी खेलकर 46.73 की औसत से अपने करियर में 10,001 रन पूरे किए थे.
💯! 👍👍
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 14, 2021
3⃣rd ODI hundred for @raut_punam! 👏👏
What a fine knock this has been from the right-hander as she guides #TeamIndia to a solid total! 🙌🙌@Paytm#INDWvSAW
Follow the match 👉 https://t.co/QTYZdicOOupic.twitter.com/gZ3V3ABj44
ये भी पढ़ें: दूसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड के गेंदबाज ने बनाया मास्टर प्लान, नई गेंद से सावधान
38 साल मिताली ने अब तक वनडे क्रिकेट में 7019 रन बनाए हैं. इसके अलावा टी20 में मिताली ने 2,364 रन और टेस्ट मैचों में 663 रन बनाए हैं. मिताली ने अपने करियर में अब तक 75 अर्धशतक और आठ शतक भी बनाए हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान शार्लेट एडवर्डस एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने मिताली से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाए हैं 41 साल की उम्र में एडवर्डस मई 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर हुईं. उन्होंने 191 एकदिवसीय मैचों में 5,992 रन बनाए तथा 95 टी20 मैचों में 2,605 रन तथा 23 टेस्ट मैचों में 676 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : ISL-7 Final : बिपिन के गोल से मुंबई सिटी एफसी पहली बार बनी चैम्पियन
HIGHLIGHTS
- भारत और साउथ अफ्रीका की सीरीज चल रही है
- मिताली ने तीसरे और चौथे वनडे में बनाया रिकॉर्ड
- मिताली टीम इंडिया की कप्तान है