5 जनवरी को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट केपटाउन में खेला जाएगा। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच को जीतकर दोनों ही टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने उतरेगी।
भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका का यह सीरीज किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं है। भारतीय टीम आज तक साउथ अफ्रीका में जाकर कोई भी सीरीज नहीं जीती है। इस लिहाज से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए भी यह सीरीज इतिहास रचने का सबसे बेहतर मौका है। अब तक भारत के कुल 5 कप्तान साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज खेलने गए हैं, लेकिन खिताब जीतने में सभी असफल रहे हैं।
भारत ने साउथ अफ्रीका में कुल 17 मैच खेले हैं जिसमें अफ्रीका ने 8 और भारत केवल 2 मैच जीता है, जबकि 7 मैच बेनतीजा रहे हैं।
भारतीय टीम का पहला टेस्ट दौरा साल 1992-93 में हुआ था। उस वक्त भारत की अगुवाई मोहम्मद अजहरुद्दीन कर रहे थे। इस सीरीज में मेजबान अफ्रीका ने मेहमान बारत को 1-0 से हराया।
इसके बाद 1996-97 में सचिन की कप्तानी में भारत अफ्रीका खेलने पहुंची तो टीम इंडिया को 2-0 से सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।इसके बाद सौरव गांगुली के नेतृत्व में 2001-02 में टीम इंडिया खेलने गी तो तब भी उसे सफलता नहीं मिली। अफ्रीका सीरीज 1-0 से जीत गया।
साल 2006-07 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भी भारत को निराशा ही हाथ लगी थी और टीम इंडिया 3 मैचों की इस सीरीज में 2-1 से हारी थी 2010-11 में टीम इंडिया एक और नए कप्तान के साथ साउथ अफ्रीका फतह करने गई लेकिन इस बार भी उसे जीत नहीं मिली। सीरीज 1-1 से बराबर रही।
आखरी बार साल 2014-15 में पिर धोनी की कप्तानी में भारत सीरीज खेलने गई और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से हार गई।
केपटाउन में भारत आज तक कोई मैच नहीं जीता। साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया ने जो 2 मैच जीते हैं वह डरबन और जोहानिसबर्ग में जीते हैं। केपटाउन में भारत और अफ्रीका के बीच 4 टेस्ट मैच खेला गया है जिसमें 2 मैच ड्रा रहा है जबकि 2 मैच मेजबान टीम ने जीता है।
और पढ़ें: अंबेडकर के पोते ने PM मोदी से मांगी सफाई, कांग्रेस से जताई सहमति
पिछला रिकॉर्ड बेशक भारत के लिए अच्छा नहीं रहा है लेकिन जिस तरह से पिछले साल कोहली की सेना ने क्रिकेट के मैदान पर अपना प्रदर्शन दिखाया है उसे देखकर ये तो साफ कहा जा सकता है कि टीम इंडिया पहले वाली टीम नहीं रही।
नए खिलाड़ियों का जज्बा और पुराने खिलाड़ियों का फॉर्म देखकर लगता है कि इस बार मेजबान टीम को मेहमान टीम कड़ी टक्कर देगी और 25 साल बाद सीरीज जीत कर लौटेगी।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर- अरनिया सेक्टर में BSF ने एक घुसपैठिये को किया ढेर
Source : News Nation Bureau