/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/31/team-india-vs-sa-41.jpg)
Team India vs SA ( Photo Credit : File Photo)
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के समापन के बाद भारतीय खिलाड़ियों (Indian Players) ने आने वाले इंटरनेशनल मुकाबलों पर फोकस कर दिया है. भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलेगी. जिसका आगाज 9 जून से होने जा रहा है. भारतीय टीम इस सीरीज की तैयारी में जुट गई है. टीम इंडिया (Team India) में कुछ नए चेहरे भी आपको देखने को मिल सकते हैं. आइए जानते हैं कैसी हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन.
केएल राहुल (Kl Rahul) की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को मात देने के लिए कमर कस चुकी है. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी शानदार लय में हैं. सभी खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपना जलवा बिखेरा है. ऐसे में उम्मीद है कि सभी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका को आसानी से मात देने में सफल होंगे.
पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा मैच 12 जून को कटक, तीसरा 14 जून को विशाखापट्टनम, चौथा 17 जून को राजकोट में और पांचवां 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा. दिल्ली में खेले जाने वाले पहले मुकाबले में भारतीय टीम की ऐसी हो सकती है, प्लेइंग इलेवन (Playing XI).
यह भी पढ़ें: IND vs SA: IPL के ये हीरो अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम के लिए करेंगे डेब्यू! हुआ पक्का
भारतीय टीम संभावित प्लेइंग 11 (Team India Probable Playing XI): केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल.