Ind vs Sa: दिल्ली में जबर्दस्त गर्मी पड़ रही है. लोग घर से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं. ऐसी स्थिति में दक्षिण अफ्रीकन क्रिकेट टीम दिल्ली पहूंची हुई है. दरअसल, भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है. यह मैच 9 जून को होगा. ऐसी स्थिति में दोनों टीमें जोरदार तैयारी में लगी हैं. इसी बीच दक्षिण अफ्रीकी टीम की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें टीम के कप्तान टेंबा बावुमा और अन्य अफ्रीकी खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने बंद की बोलती, कहा- 2.75 करोड़ रुपये का खाना खिलाता हूं
इस तस्वीर के बारे में आपको बताएंगे लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने इस तस्वीर के सामने आने से कुछ घंटों पहले ही यह बयान दिया था कि डेविड मिलर के टीम में होने से टीम आत्मविश्वास से सराबोर है. उन्होंने कहा कि डेविड मिलर आईपीएल जीतने वाली गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे और आईपीएल के 16 मैचों में 68.71 के औसत से 481 रन बनाए.
अब इस बयान के कुछ समय बाद ही अफ्रीकी टीम की तस्वीरें ट्वीटर पर सामने आई हैं. खुद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने यह तस्वीरें ट्वीटर पर पोस्ट की हैं. इसमें दक्षिण अफ्रीकी टीम जिम में कसरत करती हुई नजर आ रही है. जहां दिल्ली में सड़क पर निकलने पर पसीना बह रहा है, वहीं अफ्रीकी टीम जिम में जमकर पसीना बहा रही है. यह जिम दिल्ली में ही है. तमाम क्रिकेट फैंस इन तस्वीरों को लाइक कर चुके हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं.
Source : Sports Desk