/newsnation/media/media_files/2025/12/08/ind-vs-sa-south-africa-has-better-record-than-india-in-cuttack-barabati-stadium-2025-12-08-11-40-18.jpg)
IND vs SA South Africa has better record than India in Cuttack barabati stadium
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपना बेस्ट देकर जीत दर्ज करना चाहेंगी, ताकि वह सीरीज की विजयी शुरुआत कर सकें. तो आइए पहले टी-20 के शुरू होने से पहले आपको बताते हैं कि कटक के मैदान पर टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के रिकॉर्ड कैसे हैं? किसने कितने मैच खेले हैं, कितने मैच जीते और कितने मैच हारे हैं.
कटक में भारत से अच्छा है साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने कटक के मैदान पर अब तक सिर्फ 3 टी-20 आई मैच खेले हैं, जिसमें 2 मैचों में भारत को हार मिली है और एक मैच में जीत दर्ज की है. आपको बता दें, इस मैदान पर जो 2 मैच भारत ने हारे हैं, वो साउथ अफ्रीका के हाथों ही हारे हैं. पिछली बार कटक में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 2022 टी-20 आई मैच खेला गया था, जिसमें अफ्रीकी टीम ने भारत को 4 विकेट से मात दी थी.
भारत और साउथ अफ्रीका का टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND vs SA Head to Head Record)
भारत और साउथ अफ्रीका की टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें, तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से टीम इंडिया ने 10 टी20 मैचौं में जीत हासिल की है, वहीं 12 टी20 मैचों में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है. ये आंकड़े बता रहे हैं कि टी20 में भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है. ऐसे में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया अपने इस शानदार रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी.
T20I सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारतीय क्रिकेट टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर.
साउथ अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स.
ये भी पढ़ें: ये हैं कटक में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 प्लेयर, लिस्ट में धोनी-रोहित शामिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us