Advertisment

Ind Vs SA: हिटमैन रोहित के लिए अब तक बुरा सपना साबित हुआ है अफ्रीका दौरा

इस दौरे पर रोहित ने 8 इनिंग्स में 14.75 के औसत से सिर्फ 118 रन बनाए।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
Ind Vs SA: हिटमैन रोहित के लिए अब तक बुरा सपना साबित हुआ है अफ्रीका दौरा
Advertisment

रोहित शर्मा, भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा नाम जिससे शायद ही क्रिकेट जगत का कोई शख्स परिचित न हो। रोहित टीम इंडिया के लिए 178 वनडे में अब तक 6464 रन बना चुके हैं। इस दौरान इस सलामी बल्लेबाज ने 16 शतक, 34 अर्धशतक के साथ 3 दोहरा शतक भी ठोका हैं।

इस रिकॉर्ड को देखते हुए कोई भी इस बल्लेबाज के बल्लेबाजी पर सवालिया निशान नहीं लगा सकता है।

अब श्रीलंका के खिलाफ आखरी सीरीज याद करिए। इसमें रोहित ने 153 गेंदों में 12 छक्के और 13 चौके लगाकर 208 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के बाद सबको उम्मीदें थी कि अगामी विदेशी दौरे पर भी इस बल्लेबाज का बल्ला साउथ अफ्रीकन गेंदबाजों पर कहर बन कर टूटेगा, मगर हुआ बिलकुल इसके उलट।

इस दौरे पर रोहित ने 8 इनिंग्स में 14.75 के औसत से सिर्फ 118 रन बनाए। टेस्ट की 4 पारियों में उन्होंने 11, 10, 10, और 47 रन बनाए जबकि वनडे की 4 इंनिंग्स में भी रोहित के असफलता का सिलसिला जारी रहा और उन्होंने 20, 15, 0, 5 रन बनाए।

रोहित जैसे बल्लेबाज का विदेशी धरती पर फ्लॉप शो निश्चित तौर पर चिंता का विषय है। रोहित कोशिश में रहेंगे कि बचे हुए 2 मैचों में इस अब तक के प्रदर्शन को किसी बूरे सपने की तरह भूलकर आगे खेलना चाहेंगे।

और पढ़ें: शिखर धवन 100वें वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय

Source : News Nation Bureau

South Africa INDIA Rohit Sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment