Ind Vs SA: मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal) ने वाइजैग में अपने बल्लेबाज़ी से एक बार फिर सबका दिल जीत लिया. साउथ-अफ्रीका के खिलाफ मयंक ने अपना बल्लेबाज़ी से एक बार साबित कर दिया कि आखिर क्यों उन्हें टेस्ट क्रिकेट का बेस्ट च्वाइस कहा जा रहा है. मंयक ने एक बार फिर अपने टैम्पारामेंट का अहसास कराया और अर्धशतक लगा कर अपनी क्लास के बारे में भी बता दिया.दिन का खेल खत्म होने तक मयंक अग्रवाल (Mayank Agrwal) ने 183 गेंदों पर 84 रन बना लिए हैं, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल हैं. मयंक का ये टेस्ट क्रिकेट में चौथा अर्धशतक है और टेस्ट में मयंक का बेस्ट स्कोर भी है.
यह भी पढ़ेंःरोहित शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी, सर डॉन ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ की बराबरी की, दो अक्टूबर से खास नाता
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले मयंक के लिए अब मौका था अपनी सरजमी पर टेस्ट में धमाका करने का और मयंक ने इस मौके को ज़ाया नहीं किया. मंयक ने सही टेक्निक के साथ खराब गेंदो का इंतज़ार किया और मौका मिलते ही हाथ खोलने में देरी नहीं की. मयंक की बल्लेबाज़ी का अंदाज़ ऐसा था कि पहली बार टेस्ट में ओपनिंग कर रहे रोहित को भी खुलकर खलेने का मौका मिला. मयंक ने जहां चौकों की बरसात की तो मौका मिलते ही छक्के भी जड़े. मंयक की बल्लेबाज़ी के आगे अफ्रीका के गेंदबाज़ भी बेबस पड़ते नज़र आए और उन्होंने अर्धशतक ठोंककर ही दम लिया.
यह भी पढ़ेंःExclusive: 6 प्रांतों में बंटा है बीजेपी (BJP) और आरएसएस ( RSS) का 'उत्तर प्रदेश'
अर्धशतक लगाने के बाद भी मयंक का फोकस टस से मस नहीं हुआ और उन्होंने रन बनाने के सिलिसिले को जारी रखा. एक छोर से रोहित आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे थे, ,वहीं दूसरे छोर से मयंक ने भी अफ्रीकी गेंदबाज़ों पर हमला जारी रखा और वो टे्सट में अपना बेस्ट स्कोर बनाने में कामयाब रहे. मयंक के लिए यह पारी इसलिए भी अहम है क्योंकि विंडीज दैरे पर वो कुछ खास नहीं कर पाए. वहां वो टेस्ट में 20 की औसत से 80 रन बनाए थे, जिसमें 55 रन बेस्ट स्कोर रहा था. अब दूसरे दिन उनसे शतकीय वार की उम्मीद रहेगी.