IND Vs SA: महेंद्र सिंह धोनी बने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर

वांडरर्स स्टेडियम में रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने एक रिकॉर्ड बना दिया।

वांडरर्स स्टेडियम में रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने एक रिकॉर्ड बना दिया।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
IND Vs SA: महेंद्र सिंह धोनी बने टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर

महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

वांडरर्स स्टेडियम में रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टी 20 मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने एक रिकॉर्ड बना दिया। टी 20 मैच में धोनी सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं।

Advertisment

रविवार को साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया सीरीज का पहला टी 20 मैच धोनी के करियर का टी 20 का 275वां मैच था। इस मैच में धोनी ने भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर जैसे ही रीजा हेंडरिक्स का कैच पकड़ा वह सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए।

विकेट कीपर के तौर पर धोनी का टी 20 मैचों में उनका यह 134वां कैच था।

और पढ़ें: विराट कोहली ने कहा- अभी मुझमें 8-9 साल की क्रिकेट बाकी है

धोनी ने टी 20 फॉर्मेट में 134 कैच लेकर श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर कुमार संगकारा को पीछे छोड़ दिया है। संगकारा अब क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले चुके हैं। जबकि धोनी ने अभी सिर्फ टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है।

श्रीलंकाइ विकेट कीपर कुमार संगकारा ने 254 मैचों में 133 कैच पकड़े थे। इससे पहले धोनी को संगकारा की बराबरी करने के लिए 274 मैच खेलने पड़े थे।

इस लिस्ट में अगर बात करें तो तीसरे नंबर पर भी भारत के ही विकेट कीपर दिनेश कार्तिक हैं कार्तिक ने 227 टी 20 मैचों में 123 कैच पकड़े हैं।

वहीं इस लिस्ट में अगर चौथे स्थान की बात करें तो पाकिस्तानी विकेट कीपर कामरान अकमल का नाम आता है जिन्होंने 211 टी 20 मैचों में 115 कैच लपके हैं। वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर है उन्होंने अब तक 168 टी 20 मुकाबलों में विकेट के पीछे 108 खिलाडि़यों के कैच लपके हैं।

और पढ़ेंः गुंडप्पा विश्वनाथ ने कहा- विराट कोहली तोड़ सकते हैं सारे रिकॉर्ड

Source : News Nation Bureau

dhoni catch 134 News in Hindi mahendra-singh-dhoni worlds first wicketkeeper in t20 match dinesh Kartik First Wicketkeeper sangakara ind-vs-sa
Advertisment