logo-image

IND vs SA : केपटाउन में सिराज-बुमराह और मुकेश का धमाल, 55 रन पर सिमटी साउथ अफ्रीका

IND vs SA Live : केपटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में भारतीय गेंदबाज साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों रक कहर बनके टूटे. मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए.

Updated on: 03 Jan 2024, 03:40 PM

नई दिल्ली:

IND vs SA 2nd Test : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो गलत साबित हुआ. साउथ अफ्रीका की पूरी टीम पहली पारी में 55 रनों पर ही सिमट गई है. अफ्रीकी बल्लेबाज एक सेशन भी नहीं टिक पाए. भारत की ओर से सिराज ने 6 विकेट हासिल किए. बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले. लंच सेशन के बाद भारतीय ओपनर पारी की शुरुआत करेंगे. 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को 5 रन के स्कोर पर ही मोहम्मद सिराज ने पहला झटका दिया. उन्होंने एडेन मार्कराम को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद 8 रन के स्कोर पर सिराज ने दूसरा विकेट लिया. उन्होंने कप्तान डीन एल्गर को अपना शिकार बनाया. इसके बाद साउथ अफ्रीका का कोई बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया. साउथ अफ्रीका के लिए विकेटकीपर काइल वेरीने ने सबसे ज्यादा 15 और डेविड बेडिंघम 12 रन बनाए. 

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11

डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरीने (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.

भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार.