Ind vs Sa: केएल राहुल एक ओर जहां भारतीय टीम को जितवाने के लिए टीम की अगुवाई करेंगे, वहीं उनका अपना खिलाड़ी ही भारत को हराने की कोशिश करेगा. केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम के कमान सौंपी गई है. इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को आराम दिया गया है. केएल राहुल का कप्तानी का रिकॉर्ड अभी तक बहुत अच्छा नहीं है. उन्होंने चार अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में कप्तानी की है और चारों में मैचों में हार मिली है. यह सभी मैच खेले भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही हैं. ऐसे में उनके ऊपर जीतने का काफी दबाव होगा. केएल राहुल किसी भी तरह यह सीरीज जीतकर अपना कप्तानी का रिकॉर्ड सुधारना चाहेंगे लेकिन उनकी इस कोशिश में उनका ही एक खिलाड़ी मुश्किल पैदा करेगा. जिस खिलाड़ी ने उनकी कप्तानी में खेला, जो उनका पार्टनर रहा, वो ही भारतीय टीम के लिए मुश्किलें पैदा करेगा.
इसे भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने बंद की बोलती, कहा- 2.75 करोड़ रुपये का खाना खिलाता हूं
दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले आईपीएल-15 में केएल राहुल लखनऊ सुपर जॉएंट्स के कप्तान थे. इस टीम में क्विंटर डिकॉक भी खेल रहे थे. यानी क्विटंन डिकॉक, केएल राहुल की टीम के सदस्य थे. वह केएल राहुल के साथ ओपनिंग पार्टनर भी थे. दोनों ने आईपीएल में मिलकर तमाम साझेदारियां की. क्विटंन दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी हैं और पूर्व में उस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. अब टी-20 सीरीज में भी अफ्रीकन टीम के साथ हैं. आईपीएल में डिकॉक ने 15 मैचों में 508 रन बनाए और सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर थे. उनका एवरेज 36.28 था. पूरे आईपीएल में सिर्फ जोस बटलर और केएल राहुल ने ही डिकॉक से ज्यादा रन बनाए. आईपीएल-15 खेला भी भारत में गया, जिससे डिकॉक भारतीय वातावरण में खेलने में पूरी तरह सहज होंगे. अब वह भारतीय टीम के लिए समस्या बन सकते हैं.
अब केएल राहुल जरूर ये सोच रहे होंगे कि वह अपने ही इस खिलाड़ी से कैसे निपटेंगे. जिस खिलाड़ी ने अभी तक करीब दो महीने उनके साथ ओपनिंग पार्टनरशिप की अब वह उनके खिलाफ खेलेगा. हालांकि ऐसे में दोनों को एक दूसरे की खूबियां और कमियां समझ में आ गई होंगी. देखने वाली बात होगी कि दोनों में से कौन, किस पर भारी पड़ता है.