IND vs SA: रांची में भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य, विराट कोहली के बल्ले से आया शतक

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और मेहमान टीम के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किया है.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और मेहमान टीम के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारित किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA inning update

IND vs SA inning update

IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां, पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और मेहमान टीम को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्ले से अर्धशतकीय पारी खेली है.

Advertisment

साउथ अफ्रीका को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

रांची के मैदान पर साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी. जहां, टीम इंडिया को पहला झटका भले ही जल्दी लगा हो, लेकिन फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की पार्टनरशिप बनाई, जिसने भारत को बड़े स्कोर की तरफ आगे बढ़ने में मदद की. भारत के लिए सबसे बड़ी पारी विराट ने 135 रनों की खेली. मगर, रोहित शर्मा 57 और केएल राहुल 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे. 

वहीं, यशस्वी जायसवाल 18, ऋतुराज गायकवाड 8, वाशिंगटन सुंदर 13, रवींद्र जडेजा 32 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, हर्षित राणा 3 रन पर नाबाद लौटे. इस तरह भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 349 रन बोर्ड पर लगाए हैं और साउथ अफ्रीका को 350 रनों का लक्ष्य दिया है.

विराट कोहली ने लगाया शतक

विराट कोहली ने रांची में 102 गेंदों में अपनी शतक पूरा किया है. वहीं, फिर वह 120 गेंदों पर 135 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए. इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 112.50 का रहा.

साउथ अफ्रीकी गेंदबाज पड़े फीके

साउथ अफ्रीका के गेंदबाज भारत के 8 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. मार्को यानसन, नांद्रे बर्गर, कॉर्बिन कोच, Ottneil Baartman सभी 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Century: विराट कोहली ने रांची में मचाया तहलका, जड़ दिया 83वां इंटरनेशनल शतक

IND vs SA
Advertisment