logo-image

IND vs SA:भारत ने अफ्रीका पर ली 70 रनों की लीड, कोहली-पुजारा क्रीज पर

भारतीट टीम ने दूसरी पारी में दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया है. दूसरी पारी में केएल राहुल 10 और मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर आउट हुए. कगिसो रबाडा और जानसेन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया है.

Updated on: 12 Jan 2022, 10:04 PM

नई दिल्ली:

दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया. भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 70 रनों की लीड ले ली है. कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर डटे हुए हैं. कोहली 14 रन बनाकर क्रीज पर खड़े हैं. तो वहीं दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. भारतीट टीम ने दूसरी पारी में दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट खो दिया है. दूसरी पारी में केएल राहुल 10 और मयंक अग्रवाल 7 रन बनाकर आउट हुए. कगिसो रबाडा और जानसेन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया है. 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 210 रन पर सिमट गई. भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर 13 रनों की लीड ले ली है. अफ्रीका की तरफ से कीगर पीटरसन ने सर्वाधिक 72 रन की पारी खेली. पीटरसन के अलावा कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज 30 रन का ऑकड़ा पार नहीं कर पाया. भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. जबकि शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: राशिद खान को रिलीज कर बहुत पछताएगी SRH! वजह कर देगी हैरान

अगर भारतीय टीम कल अच्छी बल्लेबाजी कर लेती है तो टीम के जीतने के चांस बढ़ जाएंगे. चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. जिस लय में भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीका की पहली पारी में गेंदबाजी की है. देखकर यही लग रहा है कि भारतीट टीम जीत की ओर बढ़ रही है.